Hindi

गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप, वक्त रहते पहचानें लक्षण

Hindi

चांदीपुरा ने बढ़ाई धड़कने

गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने धड़कने बढ़ा दी है। यहां पर अब तक 84 मामले सामने आए हैं जिसमें से 32 लोगों की जान चली गई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी केस दर्ज किए गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

1965 में इस वायरस की हुई पहचान

इस वायरस की पहचान 1965 में हुई थी जब पहली बार नागपुर के चांदीपुर में केस दर्ज हुआ था। इसलिए इसका नाम चांदीपुरा वायरस पड़ गया। साल 2003 में इसका प्रकोप सबसे ज्यादा सामने आया था।

Image credits: freepik
Hindi

कई लोगों की हुई थी मौत

साल 2003-2004 के बीच महाराष्ट्र-आंध्र प्रदेश में 329 केस सामने आए थे जिसमें से 183 मरीजों की जान चली गई थी। अब गुजरात में यह वायरस तेजी से फैल रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे फैलता है यह वायरस

चांदीपुरा वायरस वेक्टर डिजीज है और यह काफी घातक है। छोटे बच्चों पर यह निशाना साधता है। यह वायरस मच्छर और कीट से फैलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे शरीर पर डालता है प्रभाव

मच्छर या कीट से जब वायरस ह्यूमन बॉडी में जाता है तो यह अंदर संक्रमण फैलाता है जिसके कारण सिर में सूजन बढ़ने लगती है। जो न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में बदल जाती है। जिससे मौत हो सकती है।

Image credits: Pixabay
Hindi

चांदीपुरा वायरस के लक्षण

तेज बुखार, बुखार के साथ उल्टी होना,मानसिक स्थिति या चेतना में बदलाव,डायरिया, सिर में तेज दर्द,गर्दन में अकड़न, दौरे पड़ना और फोटोफोबिया जिसमें रोशनी परेशान करती है।

Image credits: pexels
Hindi

चांदीपुरा वायरस का ट्रीटमेंट

इस वायरस के लिए कोई स्पेशल एंटीवायरल इलाज या वैक्सीन नहीं है। लेकिन वक्त रहते अगर इसकी पहचान हो जाती है तो फिर मरीज को बचा लिया जाता है। 

Image credits: freepik
Hindi

चांदीपुरा वायरस से कैसे बचें

मच्छर और कीट से खुद को और बच्चों को दूर रखें। जंगली जानवरों से दूरी बनाएं। हाथ धोते रहें। फुल स्लीव्स पहन कर घर से बाहर निकलें। इम्यूनिटी को मजबूत करने वाले डाइट लें।

Image Credits: pixels