Hindi

जैस्मिन की तरह कॉर्निया हो जाएगा डैमेज,लेंस लगाते वक्त ना करें ये गलती

Hindi

जैस्मिन भसीन की आंखों की कॉर्निया हुई डैमेज

जैस्मिन भसीन की आखों की कॉर्निया डैमेज हो गई। जिसकी वजह से उनकी आंखों की रोशनी कुछ वक्त के लिए चली गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।

Image credits: jasminbhasin2806\ instagram
Hindi

इवेंट में लेंस लगाने की की थी गलती

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि 17 जुलाई को वो एक इवेंट में गई थी। जहां पर उन्होंने लेंस लगाया था। लेकिन कुछ देर बाद आंखों में असहनीय दर्द होने लगा। दिखना बंद हो गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लेंस में थी खराबी

जैस्मीन ने टीओआई से बातचीत में बताया कि दिल्ली में इवेंट में गई थी। मुझे नहीं पता था कि मेरे लेंस में क्या खराबी थी। लेकिन लगाने के बाद मेरे आंखों में दर्द होने लगा।

Image credits: Instagram
Hindi

आई स्पेशलिस्ट ने बताई वजह

जैस्मिन ने कहा कि इवेंट खत्म होने के बाद आई स्पेशलिस्ट के पास गई। जहां पर उन्होंने बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई है।डॉ. आंखों पर पट्टी बांध दी। अब भी इलाज जारी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉन्टैक्ट लेंस पहनते वक्त सावधानी

लेंस पहनने से पहले हमेशा अपने हाथ को धोएं। गंदे हाथों से लेंस को छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। लेंस की सफाई सॉल्यूशन से सही तरीके से करें। नॉर्मल वॉटर से कभी ना धोएं।

Image credits: freepik
Hindi

लेंस पहनने का समय

कॉन्टैक्ट लेंस को ज्यादा देर तक पहनने से बचें। हर दिन उन्हें उतारकर कुछ समय के लिए आंखों को आराम दें। सोते वक्त उसे निकालकर सोएं।

Image credits: freepik
Hindi

लेंस की जांच

समय-समय पर अपने कॉन्टैक्ट लेंस की जांच करवाते रहें और अगर किसी प्रकार की असुविधा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credits: freepik
Hindi

मेकअप और लेंस

मेकअप करने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस पहनें और मेकअप हटाने से पहले लेंस निकालें। इससे लेंस पर मेकअप के कण नहीं जाएंगे और संक्रमण का खतरा कम होगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्विमिंग और बाल धोते वक्त लेंस नहीं पहनें

कभी भी स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें। पानी में मौजूद बैक्टीरिया लेंस के माध्यम से आंखों में जा सकते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डॉक्टर के पास जरूर जाएं

कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद से आंखों में जलन, चुभन, दर्द या रेडनेस हो तो इसे इग्नोर ना करें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।इंफेक्शन गंभीर होने पर आंखों में घाव या अल्सर हो सकता है। 

Image credits: freepik

'छोटी सरदारनी' का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, इस सीक्रेट तरीके से घटाया वजन

पेट की थुलथुल चर्बी हो जाएगी गायब, इन 5 सीड्स का ऐसे करें प्रयोग

प्रेग्नेंसी में दीपिका खा रहीं समोसे-मिठाई, हेल्दी डाइट का बताया मतलब

1-2 नहीं 7 तरह की बीमारियां सही कर सकती है छोटी सी हरी मिर्च