जैस्मिन भसीन की आखों की कॉर्निया डैमेज हो गई। जिसकी वजह से उनकी आंखों की रोशनी कुछ वक्त के लिए चली गई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी।
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि 17 जुलाई को वो एक इवेंट में गई थी। जहां पर उन्होंने लेंस लगाया था। लेकिन कुछ देर बाद आंखों में असहनीय दर्द होने लगा। दिखना बंद हो गया था।
जैस्मीन ने टीओआई से बातचीत में बताया कि दिल्ली में इवेंट में गई थी। मुझे नहीं पता था कि मेरे लेंस में क्या खराबी थी। लेकिन लगाने के बाद मेरे आंखों में दर्द होने लगा।
जैस्मिन ने कहा कि इवेंट खत्म होने के बाद आई स्पेशलिस्ट के पास गई। जहां पर उन्होंने बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई है।डॉ. आंखों पर पट्टी बांध दी। अब भी इलाज जारी है।
लेंस पहनने से पहले हमेशा अपने हाथ को धोएं। गंदे हाथों से लेंस को छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। लेंस की सफाई सॉल्यूशन से सही तरीके से करें। नॉर्मल वॉटर से कभी ना धोएं।
कॉन्टैक्ट लेंस को ज्यादा देर तक पहनने से बचें। हर दिन उन्हें उतारकर कुछ समय के लिए आंखों को आराम दें। सोते वक्त उसे निकालकर सोएं।
समय-समय पर अपने कॉन्टैक्ट लेंस की जांच करवाते रहें और अगर किसी प्रकार की असुविधा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मेकअप करने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस पहनें और मेकअप हटाने से पहले लेंस निकालें। इससे लेंस पर मेकअप के कण नहीं जाएंगे और संक्रमण का खतरा कम होगा।
कभी भी स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें। पानी में मौजूद बैक्टीरिया लेंस के माध्यम से आंखों में जा सकते हैं और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद से आंखों में जलन, चुभन, दर्द या रेडनेस हो तो इसे इग्नोर ना करें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।इंफेक्शन गंभीर होने पर आंखों में घाव या अल्सर हो सकता है।