Hindi

Neha Dhupia-R Madhavan ने ऐसे किया Weight Loss, 1 सीक्रेट ने बदली Body

Hindi

21 में हुए फैट टू फिट

आर माधवन अब फैट से फिट हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 21 दिन में बिना एक्सरसाइज के अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करके वजन घटा डाला है। साथ ही उनका पेट भी अब अंदर हो चुका है।

Image credits: R madhavan/instagram
Hindi

इंटरमिटेंट फास्टिंग का रूल

आर माधवन ने इंटरमिटेंट फास्टिंग से ये संभव कर दिखाया। उनका सीक्रेट खाने को 40-50 बार चबाओ और शाम 6:45 के बाद खाना बंद कर दो। साथ ही दोपहर 3 बजे के बाद कुछ भी कच्चा नहीं खाना है।

Image credits: R Madhavan/instagram
Hindi

प्रोसेस्ड फूड एकदम बंद

खूब सारी हरी सब्जियां खाओ। ऐसा खाना चुनो, जो हेल्दी हो और शरीर जिसे जल्दी पचा लें। प्रोसेस्ड फूड एकदम बंद कर दो। इसके अलावा सुबह लंबी वॉक, रात में जल्दी सोना और ढेर सारा पानी पिओ।

Image credits: R madhavan/instagram
Hindi

अपनाई इंटरमिटेंट फास्टिंग

नेहा धूपिया ने भी इंटरमिटेंट फास्टिंग से वजन कम कर लिया है। वो सुबह 11 बजे नाश्ता और शाम 7 बजे तक खाना खा लेती थीं। इसके साथ बैलेंस्ड और हेल्दी डायट पर जोर दिया।

Image credits: neha dhupia/instagram
Hindi

चीनी से बिल्कुल दूरी

नेहा धूपिया ने फिट होने के लिए अपने खाने से चीनी, फ्राइड फूड और ग्लूटेन को पूरी तरह से बाहर कर दिया। एक साल एक्सरसाइज और डायट को स्ट्रिक्टली फॉलो करने के बाद उनको रिजल्ट मिला है।

Image credits: neha dhupia/instagram
Hindi

जिम में वर्कआउट

वर्क आउट की बात करें तो नेहा कभी-कभी जिम जाती थीं। यहां जाकर वो खूब जमकर पसीना बहाती थीं और तभी जाकर उनका इतना ज्यादा वेट लॉस हो सका है। 

Image credits: neha dhupia/instagram
Hindi

इंटरमीडिएट फास्टिंग क्या है?

इस मेथड में आपको 16 घंटों तक कुछ नहीं खाना होता है और बाकी के 8 घंटों के दौरान ही भोजन करना रहता है। ये फास्टिंग डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी बीमारियों से बचाती है।

Image credits: pexels
Hindi

ऑटोफैगी नामक प्रक्रिया

16 घंटे के उपवास के दौरान, आपका शरीर ऑटोफैगी नामक प्रक्रिया से गुजरता है, जिसमें शरीर पुरानी या क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। इसी से हमारी बॉडी का वेट लॉट होता है।

Image Credits: Pinterest