दिल की बीमारी और डायबिटीज का दुश्मन है ये काला दाना, बस खाएं रोज इतना
Health Aug 28 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:freepik
Hindi
चिया सीड्स की न्यूट्रीशन वैल्यू
नेशनल न्यूट्रिएंट डाटाबेस के अनुसार 2 टेबलस्पून चियासीड्स में पोषण की मात्रा-
फाइबर: 10 ग्राम
फैट:4 ग्राम
प्रोटीन:4 ग्राम
कैल्शियम:9 ग्राम
फॉस्फोरस:आरडीए का 18%
मैग्नीशियम:आरडीए का 30%
Image credits: social media
Hindi
रोजाना कितना खा सकते हैं चिया सीड?
पोषण से भरे चिया सीड्स की एक दिन में 15 से 30 ग्राम मात्रा लेनी चाहिए। व्यक्ति की हेल्थ, सेक्स, एज, डायटरी नीड के हिसाब से चिया सीड्स कंजप्शन घट या बढ़ सकता है।
Image credits: pexel
Hindi
डायबिटीज पेशेंट्स के लिए वरदान चिया के बीज
अगर डायबिटीज पेशेंट्स रोजाना चिया सीड्स खाते हैं तो उनमें न सिर्फ ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है बल्कि दिल की बीमारी का खतरा भी कम हो जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
कम होगा कार्डियोवस्कुलर डिजीज का रिस्क
जर्नल ऑफ अमेरिकन डायटेटिक एसोसिएशन के अनुसार 25 ग्राम चिया सीड्स 12 सप्ताह तक रोजाना खाने से कार्डियोवस्कुलर रिस्क कम हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लड प्रेशर भी रहता है कंट्रोल
यूरोपियन जर्नल ऑफ क्रीनिकल न्यूट्रीशन की रिपोर्ट बताती है कि चिया सीड्स ब्लड प्रेशर को मैनेज करता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टी काले दानों कोई भी खा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
ज्यादा मात्रा में न खाएं चिया के दाने
चिया सीड्स को सीमित मात्रा में खाने से एक नहीं बल्कि बहुत से फायदे पहुंचते हैं। वहीं ज्यादा चिया खाने से ब्लोटिंग या पेट में दर्द हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
स्मूदी या ड्रिंक में मिलाएं चिया सीड्स
चिया सीड्स को आप स्मूदी या फिर पानी-शहद के साथ मिलाकर पी सकते हैं। बच्चों को आप योगर्ट परफेट के साथ मिक्स कर दे सकती हैं।