कहीं प्यारे पेट्स प्रेग्नेंसी में न बन जाएं मुसीबत, ऐसे रखें ध्यान
Health Aug 27 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
जल्द मां बनने वाली हैं मसाबा गुप्ता
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। मसाबा की बेबी शावर की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। मसाबा के साथ उनके पति और प्यारा डॉगी भी दिख रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रेंग्नेंसी में पेट्स केयर है जरूरी
प्रेग्नेंसी के दौरान मां और होने वाले बच्चे को इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में घर में रहने वाले पेट्स को लेकर कुछ सावधानियां रखनी चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
प्रेग्नेंसी में कैट केयर
टोक्सोप्लाजमोसिस इंफेक्शन बिल्लियों के कारण फैलता है। प्रेग्नेंसी में किटी की प्लेट साफ करने से बचें। जरूरी वैक्सिनेशन के साथ ही बिल्ली को घर के अंदर रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रेग्नेंसी में डॉग केयर
घर में अगर कुत्ता है तो उसे जरूरी वैक्सिनेशन कराएं। बेबी के पैदा होने से पहले ही पेट्स को कूदने या गुर्राने आदि की आदत को छुड़वाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रेग्नेंसी में रैबिट केयर
खरगोश से LCMV वायरस फैलने का खतरा रहता है। रैबिट को साफ रखें। प्रेग्नेंसी के दौरान आपको जानवरों की लार, मल आदि से दूर रहना चाहिए। साथ ही काटने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज कराएं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रेग्नेंसी में बर्ड केयर
अगर घर में पक्षी पाले हैं तो उनसे जूनोटिक इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। आपको पिंजरे के साथ ही उन्हें छूने से बचना चाहिए। साथ ही पशु चिकित्स से जांच कराएं।