Health

कंघी करके सोना बहुत जरूरी! रात को ये काम करने से मिलेंगे बड़े फायदे

Image credits: social media

कंघी करके सोने के फायदे

दिनभर में हेयरफॉल से परेशान लोगों के बाल रात को भी झड़ते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंघी करके सोने से कई तरह के हेल्थ लाभ होते हैं। 

Image credits: social media

हेयरफॉल में कमी

बालों को यदि आप सुलझाकर सोते हैं तो हेयरफॉल में भी कमी आती है। अक्सर उलझे बालों को लेकर सोने से बाल टूटने लगते हैं। इसलिए सुलझाकर सोना एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Getty

ब्लड फ्लो

स्किन को हेल्दी रखने और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए रात में कंघी की आदत बना लें। कंघी करने पर स्केल का ब्लड फ्लो अच्छे तरीके से होता है और अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है।

Image credits: adobe stock

PH भी बैलेंस

कंघी करने से हेल्थ सिस्टम प्रोड्यूस होता है। जिससे बालों को नेचुरल ऑयल मिलता है। नेचुरल ऑयल मिलने के साथ-साथ से स्किल का PH भी बैलेंस होता है।

Image credits: Freepik

डैंड्रफ से मुक्ति

रात में बाल को कंघी करके सोने से स्केल पर जमा डैंड्रफ हटने लगता है और बालों को बेहतर तरह से सांस लेने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik

तनाव से रिलीफ

बालों को कंघी करना एक थैरेपी जैसा होता है। इससे बहुत ज्यादा स्ट्रेस कम होता है और बेहतर नींद लेने में मदद मिलती है।

Image credits: social media