Hindi

क्या है Parrot Fever, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव

Hindi

क्या होता है पैरेट फीवर

मेडिकल लैंग्वेज में पैरेट फीवर को सिटाकोसिस कहा जाता है। दरअसल, यह क्लैमाइडिया फैमिली के बैक्टीरिया से फैलने वाला एक इंफेक्शन है, जो तेजी से स्प्रेड हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पक्षियों में होता है पैरेट फीवर

पैरेट फीवर खासकर तोतों में पाया जाता है, इसलिए इसे पैरेट फीवर के नाम से जाना जाता है। हालांकि, अन्य जंगली जानवर और पक्षियों जैसे मुर्गी में भी यह बीमारी फैल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पक्षियों से इंसानों में कैसे फैलता है पैरेट फीवर

बताया जा रहा है कि पैरेट फीवर से संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने, उनके पंख को छूने या उनके मल के कणों से कांटेक्ट में आने से यह बीमारी इंसानों में भी फैल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पैरेट फीवर के लक्षण

पैरेट फेवर में अक्सर तेज बुखार होता है और यह कई हफ्तों तक बना रह सकता है। इसके अलावा मरीज को कभी अचानक ठंड लगना और फिर पसीना आने का अनुभव भी हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिर दर्द और मांसपेशियों जोड़ों में दर्द

पैरेट फीवर से पीड़ित व्यक्तियों में सिर दर्द एक आम लक्षण है। इसके अलावा मांसपेशियों और जोड़ों में भी दर्द हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

श्वसन संबंधी समस्याएं

पैरेट फीवर से पीड़ित व्यक्तियों में इन्फ्लूएंजा के जैसे ही खांसी, सीने में दर्द और श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा थकान, कमजोरी और सुस्ती का एहसास भी हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

निमोनिया

एक्सपर्ट्स के अनुसार, गंभीर मामलों में पैरेट फीवर में निमोनिया भी एक कारण बन सकता है। जिसमें सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई और बलगम वाली खांसी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इतने दिनों बाद नजर आते हैं पैरेट फीवर के लक्षण

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पैरेट फीवर के लक्षण आमतौर पर संक्रमित होने के 14 से 15 दिनों बाद नजर आते हैं। लेकिन, अगर जल्दी इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो इससे बचा जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पैरेट फीवर का ट्रीटमेंट

पैरेट फीवर के उपचार में एंटीबायोटिक शामिल होते हैं। इसके अलावा लक्षणों को कम करने की दवा और रिकवरी को बढ़ावा देने के लिए आराम हाइड्रेशन की सिफारिश की जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें बचाव

पक्षियों के पंख या उनके मल से दूरी बनाकर रखें। अगर आपके घर में कोई भी पक्षी या तोता रहता है। तो उनके पिंजरे की समय-समय पर सफाई करें और उसके बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। 

Image Credits: social media