टीवी की फेमस एक्ट्रेस डॉली शाही का 8 मार्च को निधन हो गया। वो लंबे समय से कीमोथेरपी से गुजर रही थीं। उनके भाई ने ये दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
ये जानकर हैरानी होगी कि एक बीते रात डॉली की बहन अमनदीप सोही की पीलिया के कारण डेथ हो गया था। कुछ ही घंटों के बाद डॉली भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
डॉली शाही को सर्वाइकल कैंसर था। लगातार वो कीमोथेरपी से गुजर रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें अपना शो भी छोड़ना पड़ा। हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा था।
हाल ही में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सके। 'झनक' की एक्ट्रेस के जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं।
सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है। अधिकांश सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) संक्रमण के कारण होते हैं।
पेशाब करने में कठिनाई , दर्द, खून का आना,
मलत्याग करते समय मलाशय से दर्द-ब्लीडिंग,
थकान, वजन और भूख में कमी,
पैरों में हल्का पीठ दर्द या सूजन,
पेल्विक में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं।