Hindi

TV एक्ट्रेस Dolly Sohi की इस कैंसर से हुई मौत, पहचाने लक्षण

Hindi

डॉली शाह का निधन

टीवी की फेमस एक्ट्रेस डॉली शाही का 8 मार्च को निधन हो गया। वो लंबे समय से कीमोथेरपी से गुजर रही थीं। उनके भाई ने ये दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉली की बहन का निधन

ये जानकर हैरानी होगी कि एक बीते रात डॉली की बहन अमनदीप सोही की पीलिया के कारण डेथ हो गया था। कुछ ही घंटों के बाद डॉली भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

किस कैंसर से पीड़ित थी डॉली शाही

डॉली शाही को सर्वाइकल कैंसर था। लगातार वो कीमोथेरपी से गुजर रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें अपना शो भी छोड़ना पड़ा। हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सांस लेने में दिक्कत

हाल ही में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सके। 'झनक' की एक्ट्रेस के जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय के निचले हिस्से) में विकसित होता है। अधिकांश सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) संक्रमण के कारण होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

पेशाब करने में कठिनाई , दर्द, खून का आना,

मलत्याग करते समय मलाशय से दर्द-ब्लीडिंग,

थकान, वजन और भूख में कमी,

पैरों में हल्का पीठ दर्द या सूजन, 

पेल्विक में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं।

Image credits: Getty

हाई कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखते हैं ये 10 वेजिटेबल, देखें लिस्ट

आदित्य L-1 लॉन्च से ही इस कैंसर से जूझ रहे हैं इसरो चीफ एस सोमनाथ

World Obesity Day: हेल्दी दिखने वाले ये 8 फूड बढ़ा सकते है मोटापा

हार्ट फेल्योर से पहले सुबह के समय दिखते हैं ये संकेत