Hindi

आदित्य L-1 लॉन्च से ही इस कैंसर से जूझ रहे हैं इसरो चीफ एस सोमनाथ

Hindi

इसरो चीफ एस सोमनाथ को हुआ कैंसर

इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस दिन भारत का आदित्य L-1 मिशन अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ उसी दिन उन्हें पेट में कैंसर होने का पता चला था।

Image credits: social media
Hindi

चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के समय से ही थी स्वास्थ्य समस्याएं

इसरो चीफ सोमनाथ ने बताया कि चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च होने के दौरान ही उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्या थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि उन्हें हुआ क्या है। बाद में यह पेट का कैंसर निकला।

Image credits: social media
Hindi

कीमोथेरेपी और ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हुए एस सोमनाथ

पिछले साल पेट का कैंसर डायग्नोज होने के बाद एस सोमनाथ को कीमोथेरेपी करने के साथ एक ऑपरेशन से भी गुजरना पड़ा। हालांकि, उनका कहना है कि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या होता है पेट का कैंसर

पेट के कैंसर में एडेनोकार्सिनोमा, लिम्फोमा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर और कार्सिनॉइड ट्यूमर शामिल हैं। पेट के कैंसर के अधिकांश मामले एडेनोकार्सिनोमा के कारण होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यों हो जाता है पेट में कैंसर

पेट में कैंसर हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया से संक्रमण, पेट की पुरानी सूजन, धूम्रपान, पेट में छाले, मोटापा, फैमिली हिस्ट्री या अनहेल्दी डाइट लेने के कारण हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट के कैंसर के लक्षण

पेट के कैंसर के लक्षण में आमतौर पर पेट में दर्द या बेचैनी, वजन घटना, भूख में कमी, बीमारी और उल्टी, निगलने में कठिनाई। मल में खून आना या उल्टी में खून आना जैसे लक्षण हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट के कैंसर का पता कैसे लगाएं

पेट के कैंसर के निदान में आमतौर पर सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी होती है या माइक्रोस्कोप के तहत जांच के लिए बायोप्सी की जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट के कैंसर का उपचार

पेट के कैंसर के उपचार में ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, टारगेट थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी शामिल हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट के कैंसर के खतरे को कैसे कम करें

इसके खतरे का कम करने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। स्वस्थ वजन बनाए रखना, फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर डाइट लेना, प्रोसेस्ड मीट, सोडियम युक्त पदार्थों का कम सेवन।

Image credits: Freepik

World Obesity Day: हेल्दी दिखने वाले ये 8 फूड बढ़ा सकते है मोटापा

हार्ट फेल्योर से पहले सुबह के समय दिखते हैं ये संकेत

काले या हरे सेहत के लिए कौन से अंगूर है ज्यादा फायदेमंद- जानें

इस बीमारी से पीड़ित हैं अनंत अंबानी, लेते हैं स्टेरॉयड