हार्ट फेल्योर से पहले सुबह के समय दिखते हैं ये संकेत
Health Mar 04 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
पैरों में सूजन आना
पैरों में सूजन आना जिसे oedema कहा जाता है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर में फ्लूड की मात्रा कम होने लगती है और पैरों, टखनों, हाथों या शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन आ जाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
oedema से हो सकता है हार्ट फेल्योर
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पैरों में सूजन आने के कई कारण हो सकते हैं। ये लंबे समय तक बैठना, प्रेगनेंसी, मेडिकल कंडीशन या फिर हार्ट फेल्योर, किडनी या लीवर की बीमारी से जुड़ा हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
सुबह के समय नजर आने वाले संकेत
हार्ट फेल्योर से पहले सुबह के समय बॉडी में कुछ सिम्टम्स नजर आते हैं। जैसे हाथ पैर में सूजन आना, इसके अलावा सांस लेने में कठिनाई होना, सुबह उठने में वीकनेस महसूस होना आदि।
Image credits: social media
Hindi
अनियमित दिल की धड़कन
अगर आपका दिल बहुत तेजी से धड़कता है और कुछ भी काम न किए बिना भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती है। छाती में फड़फड़ाहट या दौड़ने जैसा महसूस होता है तो यह हार्ट फेल्योर का संकेत हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
पेट में सूजन होना
हार्ट फेल्योर के शुरुआती लक्षण में पेट में सूजन हो सकती है। इसके अलावा भूख में कमी होना, पाचन तंत्र खराब होना भी इसके सामान्य लक्षण है।
Image credits: social media
Hindi
ठंडी और चिपचिपी त्वचा
आपका शरीर पसीने के बाद ठंडा पड़ जाता है और त्वचा चिपचिपी होती है, तो यह भी हार्ट फेल्योर का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, शरीर में ब्लड सर्कुलेशन की कमी के कारण यह स्थिति बन सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
लगातार खांसी बने रहना
सुबह उठते से ही अगर आपको सूखी खांसी आती है या फिर खांसी जिसमें सफेद या गुलाबी कफ निकलता है, तो यह हार्ट फेल्योर का एक सामान्य लक्षण है।