Hindi

पतली कमर पर रहेगी तिरछी नजर, 36-26-36 के लिए फॉलो करें Disha की Diet

Hindi

दिशा पटानी की डाइट

दिशा पटानी अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए जबरदस्त हार्ड वर्कआउट रूटीन के साथ स्पेशल डाइट लेती हैं। आप भी उनकी तरह स्लिम और फिट होना चाहती हैं तो उनकी डाइट फॉलो कर सकती हैं। 

Image credits: Disha Patani/instagram
Hindi

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर फोकस

साइकिल चलाने और कार्डियो के अलावा दिशा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करके खुद को फिट रखती हैं। हार्ड डेडलिफ्ट और हिप थ्रस्ट करके हसीना फिट और स्लिम बॉडी शेप पाती हैं।

Image credits: Disha Patani/instagram
Hindi

दिशा का नाश्ता

दिशा पटानी भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन्स लेती हैं। वह सुबह नाश्ते में अंडे, टोस्ट और दूध के साथ दिन की शुरुआत करती हैं।

Image credits: Disha Patani/instagram
Hindi

दिशा का लंच प्लान

लंच में दिशा प्रोटीन से भरपूर चीजें खाती हैं। वह चिकन और चावल खाना ज्यादा पसंद करती हैं। भूख लगने पर वह फल खाना और जूस पीना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram@dishapatani
Hindi

कार्बोहाइड्रेट से दूर

वह अपने डिनर में कार्बोहाइड्रेट से दूर रहती हैं और इसके बजाय सलाद और सूप को अपने अंतिम भोजन के रूप में लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसा होता है डिनर

दिशा पटानी फिट और स्लिम बॉडी के लिए रात को डिनर में ज्यादातर एक बाउल में अंडे लेती हैं और इसके साथ वह भरपूर पानी पीती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्नैक्स का सिस्टम

दोपहर का खाना खाने के बाद अगर दिशा को भूख लगती है तो वो बादाम, मूंगफली और फलों का जूस पीती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिशा का चीट मील

दिशा को मिठाइयां बहुत पसंद हैं और वह अपने चीट डे का बेसब्री से इंतजार करती हैं। खुद को मोटिवेटेड रखने के लिए वह हफ्ते में एक बार केक, चॉकलेट या आइसक्रीम खाती हैं।

Image credits: Disha Patani/instagram

ENERGY FLASH: 6 हैक्स जिससे मिलेगी आपको घोड़े जैसी एनर्जी

25 से 35 तक क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले जानें 8 बड़े कारण

सुरक्षित लंबे काले होंगे बाल, 5 Morning Drinks से करें दिन की शुरुआत

इंफेक्शन के बाद भी Sperm में 110 दिनों तक रह सकता है COVID-19 वायरस