Hindi

कभी नहीं ढलेगी जवानी, जब ईशा देओल की फिटनेस रुटीन को करेंगे फॉलो

Hindi

ईशा देओल फिटनेस और डाइट रुटीन

42 साल की ईशा देओल आज भी यंग एक्ट्रेस को फिटनेस में मात देती हैं। स्ट्रिक्ट डाइट प्लान और वर्कआउट उनके फिटनेस का राज है। आइए जानते हैं उनकी डेली रुटीन।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम रैट हैं ईशा

ईशा देओल जिम रैट हैं वो दो घंटे यहां पर हैवी एक्सरसाइज करती हैं। कार्डियो और वेटलिफ्टिंग उनकी डेली लाइफ में शुमार है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेटलिफ्टिंग से हैं उन्हें प्यार

मसल्स को टोन्ड रखने के लिए धूम एक्ट्रेस ईशा हर दिन 30 मिनट वेटलिफ्टिंग करती हैं। वो कहती है कि उन्हें वेटलिफ्टिंग से प्यार है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडमिल पर दौड़ना पसंद

जिम करने से पहले ईशा देओल 45 मिनट ट्रेडमिल पर दौड़ती हैं। वर्कआउट से पहले उनका बॉडी इसकी वजह से कैलोरी बर्न करने के लिए तैयार हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

योगा से होगा

ईशा देओल अपने रुटीन में योगा को भी शामिल करती हैं। जो उन्हें मेंटल फिटनेस प्रदान करता है। मेंटल हेल्थ के लिए योगा बहुत जरूरी है।

Image credits: instagram
Hindi

डांस से करती हैं कैलोरी बर्न

ईशा देओल ओडिशी डांसर है। वो हर दिन इसकी प्रैक्टिस करती हैं। जो उन्हें मेंटल कामनेस और टोन्ड फिगर प्रोवाइड करता है।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा का ब्रेकफास्ट

ईशा ब्रेकफास्ट लाइट लेती हैं। सोया मिल्क के साथ वो नट्स खाती है। वेजिटेबल से भरी हुई सैंडविच उनके ब्रेकफास्ट का हिस्सा होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हैवी लंच

ब्राउन राइस, रोटी, दाल, सब्जियां ईशा के डाइट में शामिल हैं। इसके अलावा दही और फल भी वो लंच में लेती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डिनर होता है लाइट

ईशा देओल का डिनर हल्का होता है। वो सूप के साथ ग्रिल्ड वेजिटेबल या चिकन लेना पसंद करती हैं। सोने से पहले वो एक गिलास गुनगुना दूध पीना नहीं भूलती हैं।

Image credits: Social Media

गुप्तांग में नजर आने लगे ये 7 लक्षण, तो समझ जाए हो गया है डायबिटीज

गठिया के दर्द को छूमंतर कर सकते हैं ये 10 सुपर फूड्स

ठंड के मौसम में रोज खाएं गुड़, बीमारी रहेगी घर से दूर

30 की उम्र में घुटनों का दर्द बना दोस्त? संभल जाएं, नहीं लग जाएगी लंका