Hindi

मेनोपॉज के बाद SEX लाइफ को स्पाइस अप करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

Hindi

मेनोपॉज के बाद क्या होता है

मेनोपॉज के बाद अक्सर महिलाओं में कई तरह के शारीरिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। कमजोरी, घुटनों में दर्द, वजन का बढ़ना, डिप्रेशन और कई तरह की दिक्कत सामने आती है।

Image credits: pexels
Hindi

सेक्स लाइफ पर पड़ता है असर

मेनोपॉज के बाद महिलाओं के लिबिडो यानी कामेच्छा को भी प्रभावित करता है। उनमें सेक्स करने की इच्छा काफी कम हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

कुछ उपाय से बढ़ा सकते हैं लिबिडो

हालांकि कुछ उपाय करके मेनोपॉज के बाद भी अपनी कामेच्छा को महिलाएं बनाए रख सकती हैं। तो चलिए बताते हैं 5 उपाय जिसे फॉलो करके आप सेक्स लाइफ को स्पाइसअप कर सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

वजायनल मॉइश्चराइजर

बाजार में कई तरह के वजायनल मॉइश्चराइजर मिलते है। जिसके जरिए भी आप अपने सेक्स लाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कीगल एक्सरसाइज़

कीगल एक्सरसाइ आपकी पैल्विक मांसपेशियों को कसने और सेक्स के दौरान सेंसेशन को बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। इसके साथ ही नीचे की बॉडी टोन रहती है। इसलिए कीगल एक्सरसाइज जरूर करें।

Image credits: google
Hindi

आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल

मेनोपॉज के बाद आप हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) करा सकती हैं। इससे सेक्स लाइफ को कुछ सालों तक नॉर्मल बनाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हस्तमैथुन करना

मेनोपॉज के बाद लुब्रिकेशन कम हो जाता है। जिसकी वजह से सेक्स के दौरान दर्द होता है। ऐसे में आप खुद को स्पर्श करें और समझे कि किसी पार्ट पर छूने से यौन उत्तेजना होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

30 मिनट का एक्सरसाइज-मेडिटेशन

एक्सरसाइज और मेडिटेशन ना सिर्फ आपके हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। बल्कि एंडोर्फिन हार्मोन जारी होता है जिससे पॉजिटिव भावना ट्रिगर हो सकता है।

Image credits: pexels

National Nutrition Week 2023: शरीर को लोखंड सा बना देगी ये 10 चीजें

क्या वाकई जीरा पानी पीने से होते हैं पतले, AI ने बताया छुपा हुआ सच

Weight loss के बारे में वो 5 मिथक, जो पतला नहीं बना देगा बीमार

'लोहे के फेफड़े' पर 70 साल से जिंदा है ये शख्स, तस्वीर हिला कर रख देगी