Hindi

High Cholesterol Symptoms:बालों में ये 2 बदलाव चेतावनी के हैं संकेत

Hindi

क्या होता है कोलेस्ट्रॉल

कोलेस्ट्रॉल कोशिकाओं में पीले-सफेद मोम जैसा फैट होता है। शरीर के लिए जरूरी यह चीज जब हाई हो जाता है तो जानलेवा बीमारियों की वजह बन जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बालों में बदलाव हाई कोस्ट्रॉल के संकेत

अनहेल्दी डाइट की वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल होता है। बालों में दो बदलाव हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हेयर और हाई कोलेस्ट्रॉल कनेक्शन

जॉन हॉपकिंस के शोधकर्ताओं ने पाया कि हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से बाल समय से पहले सफेद और झड़ने लगता है। चूहों पर यह शोध किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे किया गया स्टडी

शोध में चूहों को दो ग्रुप में बांटा गया। एक ग्रुप को हेल्दी डाइट और दूसरे को हाई फैट वाला डाइट दिया गया। जिन चूहों को हाई कोलेस्ट्रॉल वाला डाइट मिला उनके बाल झड़ने लगे थे।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा नहीं थी चूहों की उम्र

चूहे शुरुआत में 12 सप्ताह से अधिक पुराने नहीं थे। 36 सप्ताह की आयु में हाई फैट और हाई कोलेस्ट्रॉल डाइट की वजह से 75% चूहों के बाल गंभीर रूप से झड़ने लगे।

Image credits: Getty
Hindi

जंक फूड बालों के झड़ने की वजह

शोधकर्ताओं ने माना कि वेस्टर्न डाइट यानी फास्ट फूड बालों के झड़ने और सफेद होने की वजह बनता है।

Image credits: Getty
Hindi

PAD और बालों के झड़ने

कभी-कभी, पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) के शुरुआती चरणों में मरीज भी अपने पैरों में बालों के झड़ने का अनुभव कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

PAD में अंगों को नहीं मिलता पोषण

धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के उच्च संचय से ब्लड फ्लो धीमा होने लगता है। जिससे अंगों को पोषण के लिए पर्याप्त ब्लड और ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती है।

Image credits: Getty

कमर की चर्बी मक्खन की तरह पिघल जाएगी, डाइट में शामिल करें ये 10 ड्रिंक

Sexercise से बढ़ जाता है बेडरुम रोमांस, जानें कैसे करें प्रैक्टिस

टीबी से लड़ने में मददगार हैं ये 10 सुपर फूड्स

भारत में बढ़ रहा है Colorectal Cancer, इन 6 शुरुआती संकेतों को पहचानें