कहीं पानी ही तो नहीं है आपके बाल झड़ने का कारण? ऐसे बचें Hairfall से
Health Sep 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
खराब पानी से हेयरफॉल
हेयरफॉल आजकल आम समस्या बन चुका है। खराब खानपान या हेल्थ संबंधी बीमारी ही नहीं बल्कि खराब पानी के कारण भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
हार्ड वाटर बाल बनाता है बेजान
अगर आपके बाल सूखे और बेजान हैं तो हो सकता है कि इसका कारण आपके टैप से मैग्नीशियम और कैल्शियम युक्त आने वाला हार्ड वाटर हो। इसे आपको बदलने की जरूरत है।
Image credits: social media
Hindi
बालों की नमी होती है खत्म
पानी में अधिक मिनरल्स होने के कारण बालों की नमी खत्म हो जाती है जिसके कारण वह सूख से जाते हैं। आपको घर में टैप फिल्टर लगवाना चाहिए ताकि पानी कठोर न रहे।
Image credits: social media
Hindi
ज्यादा न करें हेयरवॉश
बालों को रोजाना रगड़- रगड़ कर धोने से भी हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। आप बालों को हफ्ते में दो से तीन बार साफ करें।
Image credits: social media
Hindi
हीट से बचाएं बालों को
बालों को ज्यादा हीट देने पर उनका प्रोटीन स्ट्रक्चर टूट जाता है और बाल नीचे से दो मुंहे हो जाते हैं। आपको ऐसे हीट प्रोडक्ट से बचना चाहिए जो बालों को नुकसान पहुंचाए।
Image credits: social media
Hindi
बालों के लिए हेल्दी डाइट
हेयरफॉल से बचने के लिए जिंक, बायोटिन, आयरन, विटामिन E युक्त भोजन जरूर लें। ऐसा करने से आपको बालों को मजबूती मिलेगी और हेयरफॉल गायब हो जाएगा।