मोती सी चमक जाएगी चेहरे की रंगत! चुनें Natasa Stankovic के Beauty tips
Health Sep 23 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
नताशा स्तांकोविक के ब्यूटी टिप्स
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक अपनी चमकती स्किन के लिए काफी फेमस है। जानते हैं नताशा स्किन की ब्यूटी के लिए क्या टिप्स अपनाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन हाइड्रेशन है जरूरी
स्किन टेक्चर को इंप्रूव करने और शरीर की गंदगी को बाहर निकालने के लिए नताशा रोजाना आठ ग्लास पानी पीती हैं। इससे उनकी त्वचा की चमक को नमी और ग्लो मिलता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रेश फ्रूट्स और वेजीटेबल्स
स्किन की अच्छी हेल्थ के लिए नताशा रोजाना खाने में फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स भी शामिल करती हैं। न्यूट्रिशन से भरपूर फल और सब्जियां त्वचा के लिए कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टमाटर से स्किन एक्फोलिएशन
नताशा त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए टमाटर की स्लाइस के ऊपर शक्कर डालती हैं और उसे हल्के हाथों से स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन में जेड रोलर का इस्तेमाल
नताशा स्किन पोर्स को ओपन करने के लिए सीरम मास्क के साथ जेड रोलर का इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन नरिश होने के साथ ही फेस ग्लो भी आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्किन प्रोटक्शन के लिए सनस्क्रीन
सन टैनिंग से बचने के लिए नताशा रोजाना मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने के बाद सनस्क्रीन लगाती हैं। इससे न सिर्फ त्वचा को यूवी रेज से प्रोटक्शन मिलती है बल्कि डार्क स्पॉट भी दूर होते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
विटामिन C प्रोडक्ट करती हैं यूज
नताशा स्तांकोविक स्किन प्रोडक्शन के लिए ऐसे प्रोडक्ट चुनती हैं जिसमें विटामिन c मौजूद हो। स्किन ब्राइटनिंग के लिए विटामिन सी मदद करता है।