Hindi

अचानक पीरियड्स आ जाए और पैड ना हो तो, आजमाएं ये 5 हैक्स

Hindi

अचानक आ जाए पीरियड तो...

पीरियड एक नेचुरल प्रोसेस हैं। कई बार ये डेट से पहले आ जाता है। अगर इस दौरान आप पैड रखना भूल जाती है तो बुरी तरह से फंस जाती हैं। हम आपको यहां कुछ हैक्स बताएंगे जिसे आजमा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉयलेट पेपर या टिश्यू का इस्तेमाल

अगर आपके पास पैड नहीं है, तो आप टॉयलेट पेपर या टिश्यू का इस्तेमाल कर सकती हैं। कई परतों में इसे मोड़कर अंडरवियर में रख लें। कुछ वक्त तक ये आपको प्रोटेक्शन दे सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कपड़े का उपयोग

घर में साफ और सॉफ्ट कपड़े का टुकड़ा लें। इसे मोड़कर पैंटी में रखें। इससे कपड़े पर दाग नहीं लगता है। इसे समय-समय पर बदलना जरूरी है ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

Image credits: freepik
Hindi

रुमाल या दुपट्टा

अगर टिश्यू या कपड़ा नहीं है तो आप साफ रूमाल या दुपट्टा भी इस्तेमाल कर सकती है। ध्यान रहे कि यह साफ हो और इसे अच्छे से मोड़कर इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

डबल अंडरवियर पहनें

अगर आप बिल्कुल असहाय महसूस कर रही हैं और आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, तो एक अतिरिक्त अंडरवियर पहनने से खून का रिसाव कुछ हद तक कम हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

दोस्तों या सहकर्मियों से मदद लें

यदि आप ऑफिस या स्कूल में हैं, तो झिझकें नहीं। अपने किसी भरोसेमंद सहकर्मी या दोस्त से पैड मांगें। पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस हैं इसलिए मदद मांगने में कोई शर्म नहीं करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

शॉक्स का इस्तेमाल

अगर इन सब में से कुछ नहीं मिल रहा है तो फिर शॉक्स का इस्तेमाल कीजिए। उसके अंदर कागज को मोड़कर रखें और पैड की तरह यूज करें। ये भी कुछ वक्त तक आपको बचा सकता है।

Image Credits: Getty