क्या है साइकेडेलिक ड्रग्स जिसकी वजह से सिलिकॉन वैली में हड़कंप?
सैन फ्रांसिस्को स्थित ब्लूमटेक के सीईओ और को-फाउंडर ऑस्टेन ऑलरेड ने दावा किया है कि सिलिकॉन वैली के 8 सीईओ ने साइकेडेलिक दवाओं के साथ एक्सपेरिमेंट के बाद इस्तीफा दे दिया।
Health Sep 24 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:social media
Hindi
क्या होता है साइकेडेलिक ड्रग्स
साइकेडेलिक ड्रग्स को नारकोटिक्स की श्रेणी में रखा गया है। यह भारत में प्रतिबंधित है। यह कम हानिकारक होता है।
Image credits: Our own
Hindi
मूड बदलने में सहायक
साइकेडेलिक ड्रग्स, मन की धारणा, मूड और विचार प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
3000 ईसा पूर्व से हो रहा उपयोग
साइकेडेलिक पदार्थों का उपयोग प्राचीन समय से ही धार्मिक और आध्यात्मिक अनुष्ठानों में किया जाता रहा है। लगभग 3000 ईसा पूर्व से प्रमाण मिलते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मैजिक मशरूम में पाया जाता
प्रमुख साइकेडेलिक ड्रग्स में डी-लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (LSD) और साइलोसाइबिन शामिल हैं। यह आमतौर पर मैजिक मशरूम में पाया जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
मेंटल हेल्थ में काफी सहायक
20वीं सदी की शुरुआत में साइकेडेलिक दवाओं के क्लिनिकल यूज पर ध्यान केंद्रित किया गया। 1943 में LSD की खोज के बाद, इसका उपयोग मेंटल हेल्थ में संभावित सहायक के रूप में किया जाने लगा।
Image credits: Our own
Hindi
अवसाद में माइक्रोडोज का चलन
हाल के वर्षों में साइकेडेलिक दवाओं का मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे अवसाद और चिंता के इलाज में उपयोग किया जाने लगा है। इसके सूक्ष्म खुराक का चलन भी बढ़ा है।
Image credits: Our own
Hindi
भारत में प्रतिबंधित दवा
भारत में साइकेडेलिक दवाओं का उपयोग नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट 1985 के तहत प्रतिबंधित है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर इनका इस्तेमाल मेंटल हेल्थ में हो रहा।