Hindi

देर रात स्नैक खाना आपकी सेहत पर डाल सकता है ये ये 7 विनाशकारी प्रभाव

Hindi

मिड नाइट स्नैकिंग को तुरंत छोड़े

अगर देर रात भूख शांत करने के लिए तले हुए स्नैक्स या स्वीट लेते हैं तो उसे तुरंत छोड़ दें। यह आपके हेल्थ के लिए विनाशकारी हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

देर रात स्नैक खाना नशा बन सकता है

देर रात स्नैक खाना नशा बन सकता हैदेर रात स्नैक खाने से यह आपकी आदत में शुमार हो सकता है। इसे र 'नाइट ईटिंग सिंड्रोम' कहा जाता है। धीरे-धीरे ये आदत सेहत पर निगेटिव असर डालता है।

Image credits: Getty
Hindi

पाचन की दिक्कत हो सकती है

रात में स्नैक खाने से पाचन संबंधित दिक्कत हो सकती है। मसलन सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स और कब्ज की शिकायत हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

वजन का बढ़ना

देर रात स्नैकिंग लेने से आपका बॉडी क्लॉक खराब हो सकता है। यह हार्मोनल असंतुलन का कारण बनता है। जिसकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नींद की पैदा कर सकता है समस्या

देर रात स्नैक खाने से नींद प्रभावित हो सकती है। साल 2015 में कनाडाई मनोवैज्ञानिकों ने पता लगाया था कि जो लोग देर रात स्नैंकिंग करते हैं उन्हें विचित्र सपने भी अधिक आते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खराब मानसिक स्वास्थ्य

जब आप नींद से वंचित रहते हैं तो आप मिजाज और चिड़चिड़ापन के शिकार कैसे हो जाते हैं। इससे मेंटल हेल्थ पर भी असर होता है। ये सब देर रात स्नैकिंग की वजह से होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड प्रेशर का हाई होना

देर रात खाने से आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। अच्छी नींद नहीं आएगी और शरीर को रेस्ट नहीं मिलता है। जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

डायबिटीज का खतरा

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक लगातार लेट नाइट खाना खाने की आदत से डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

एनर्जी लेवल में कमी

देर रात खाना खाने से सही पाचन नहीं होता है। जिसकी वजह से शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। जिससे एनर्जी लेवल कम हो जाता है।

Image credits: Getty

सुबह खाली पेट पपीता खाने पर शरीर पर क्या असर होता है, जानते हैं आप?

बच्चे को बनाएं Water baby!दिमाग और शरीर से होगा सुपर एक्टिव

कौन है वो एक्ट्रेस जिसने पॉलीथिन पहनकर Cannes में की शिरकत, देखें PICS

ठंडा पानी पीकर सपना चौधरी ने ऐसे पिघला दी अपनी एक्स्ट्रा चर्बी