Hindi

जूलिया फॉक्स फैशन रिस्क टेकर्स

जूलिया फॉक्स को फैशन रिस्क टेकर्स माना जाता है। किसी भी तरह के आउटफिट को वो पहने में हिचकिचाती नहीं हैं।

Hindi

कान्स में जूलिया फॉक्स का जलवा

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (cannes 2023) जूलिया फॉक्स अजीबो गरीब आउटफिट पहनकर फैशन का एक अलग ही रूप दुनिया के सामने रख दिया।

Image credits: Getty
Hindi

cannes जूलिया का डेयरिंग लुक

इटालियन-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल ने कान्स में अल्ट्रा-डेयरिंग आउटफिट को चुना। वो करीब-करीब टॉपलेस अवतार में वहां नजर आईं।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया का पॉलिथिन लुक

जूलिया कान्स में पॉलिथिन लुक में भी नजर आईं। उन्होंने व्हाइट ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन का गाउन पहन रखा था। गाउन के नीचे जूलिया ने जालीदार व्हाइट आउटफिट पहना था।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया फॉक्स की ब्लू लिपिस्टिक

जूलिया ने अपने डेयरिंग आउटफिट को ब्लू डार्क लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया था। बालों को उन्होंने खुला लेकिन पूरी तरह चिपकाके रखा था।डायमंड की ईयरिंग उन्होंने पहन रखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया का मरमेड लुक

33 साल की जूलिया फॉक्स आए दिन अपनी अलग लुक से लोगों को दीवाना बनाती हैं। प्लास्टिक क्रिस्टल जैसा टॉप अक्सर पहनकर मॉडलिंग करती दिखाई देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया फॉक्स की पहचान

जूलिया फॉक्स मॉडल के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्हें साल 2019 में आई फिल्म अनकट जेम्स के लिए पहचाना जाता है।इसके अलावा भी वो कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया ने ड्रेस डिजाइनर से करियर शुरू की

जूलिया फॉक्स ड्रेस डिजाइनर के तौर पर अपने करियर को शुरू किया। उन्होंने अपने दोस्त ब्रियाना एंडालोर के साथ महिलाओं के निटवेअर लक्ज़े की एक सफल सीरीज फ्रांज़िस्का फ़ॉक्स लॉन्च की।

Image credits: Getty
Hindi

जूलिया फॉक्स के लाखों चाहने वाले

जूलिया फॉक्स सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उनके अलग-अलग लुक्स को देखने पर लगता है कि उर्फी जावेद शायद उन्हीं को देखकर ड्रेस डिजाइन का आइडिया लेती हैं। 

Image credits: Instagram

ठंडा पानी पीकर सपना चौधरी ने ऐसे पिघला दी अपनी एक्स्ट्रा चर्बी

गर्मियों में सत्तू खाने से होते हैं ये 7 चमत्कारी लाभ

आम खाने के बाद इन 5 चीजों को बोलें NO, अस्पताल जाने की आ सकती है नौबत

महिलाओं के लिए बेहद गुणकारी है छोटा सा मेथी का बीज, जानें अद्भुत फायदे