Hindi

फलों का जूस या फल? क्या खाना ज्यादा अच्छा और किससे बढ़ता है वजन

Hindi

फल या जूस किसे चुनना चाहिए?

फल विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। उन्हें सीधे खा सकते हैं या जूस निकालकर भी पी सकते हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनने की बात आती है तो आपको किसे चुनना चाहिए? 

Image credits: social media
Hindi

फल सुधारते हैं पाचन

पूरे फल खाने से आपके शरीर को ढेर सारा फाइबर मिलता है, जो पाचन में सुधार और ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद कर सकता है। ताजे फलों से विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फलों में कैलोरी कम

फल खाने से मोटापे और पुरानी बीमारियों का खतरा भी कम होता है। फलों में कैलोरी कम होती है और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक मात्रा में सेवन किए बिना आपको जल्दी से फ्रेश कर देती है।

Image credits: social media
Hindi

फाइबर की कमी

जूस में फल में पाए जाने वाले फाइबर की कमी होती है। ये फलों की तरह सभी पोषक तत्वों और एंटीऑक्सिडेंट को बरकरार नहीं रख पाते। यह चीनी की वजह से कैलोरी में भी हाई होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

वजन घटाने में मददगार नहीं

वजन घटाने के लिए फलों का रस बेस्ट ऑप्शन नहीं हो सकता है। मदद करने के बजाय, यह वजन घटाने के लिए और अधिक कठिन बना सकता है।

Image credits: social media
Hindi

फल या जूस क्या बेहतर ऑप्शन

फल और फलों का रस दोनों हेल्दी डाइट का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि फल बेहतर ऑप्शन माना जाता है। हमेशा फलों का जूस बिना चीनी मिलाए ताजा पीएं।

Image credits: social media

Winter में तेजी से बढ़ता है वजन, 10 तरीकों से करें वेट मैनेज

डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट कौन सा है सेहत के लिए फायदेमंद?

234kg की लड़की के बैठते ही टूट जाती थी कुर्सी, Weight Loss कर बनी मॉडल

हफ्तेभर में कम होगा 4KG वजन, सुबह से शाम तक फॉलो करें ये Diet Plan