Hindi

234kg की लड़की के बैठते ही टूट जाती थी कुर्सी, Weight Loss कर बनी मॉडल

Hindi

बैठते ही टूटी कुर्सी

एक महिला जिसका वजन 234 किलो था। वो अपने मोटापे की वजह से काफी शर्मिंदा हुई। एक बार बैठते ही कुर्सी टूट गई थी। फ्लाइट की सीट पर वो फिट नहीं हो पाती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता की मौत ने बदल दी तस्वीर

वजन से शर्मिंदा होने वाली महिला उस वक्त खुद को बदलने का निर्णय लिया, जब मोटापे से ग्रस्त उसके पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

जेसिका फरेरो की है ये कहानी

यह कहानी मेलबॉर्न की रहने वाली 34 साल की जेसिका फेरो की है। जो पहले काफी मोटी थी लेकिन अब बिकिनी मॉडल और बॉडी बिल्डर बन चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

6 फीट लंबी जेसिका को थी कई परेशानी

234 kg की जेसिका 6 फीट कही हैं।उन्हें मोटापे की वजह से हाई ब्लड प्रेशर,सांस लेने में दिक्कत, बैक पेन और ज्वाइंट में समस्या थी। पिता की मौत के बाद वजन घटाने के लिए हुई प्रेरित।

Image credits: Instagram
Hindi

खाना ही था पहले जीवन

जेसिका बताती हैं कि वह एक दिन में 6,500 से अधिक कैलोरी खा रही थी। दो बड़े पिज्जा एक दिन में खा लेती थी। बर्गर, सैंडविच जैसे फास्ट फूड खाती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई

जेसिका 12 जुलाई 2018 को डिप्रेशन और एंग्जाइटी का सामना करने के बाद गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई। जिसके बाद वो वेट लॉस करना शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्यादा खाने से बचती हैं

जेसिका अब ज्यादा खाना खाने से बचती हैं। हमेशा छोटे-छोटे मील खाती हैं। हेल्दी खाना उनके डाइट में शामिल है। हाई प्रोटीन वाली चीजें लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

158 किलो वेट लॉस किया

जेसिका एक्सरसाइज और अच्छी डाइट के साथ 158 किलो वजन कम कर लिया। अब वो 76किलो की हैं। अब वो काफी कॉन्फिडेंट हैं और खुद को फिट महसूस करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेसिका की कहानी से लें प्रेरणा

कई ऐसी लड़कियां हैं जो अपने बढ़ते वजन से परेशान रहती हैं। लेकिन जेसिका की कहानी उनके लिए प्रेरणा है कि वेट लॉस अगर ठान लिया जाए तो कम कर सकते हैं।

Image Credits: Instagram