6.70 लाख मौतों की वजह Breast cancer, जांच से इलाज तक की जानें प्रोसेस
Health Jul 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
हर साल हो रहीं लाखों मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, साल 2022 में पूरी दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर के कारण 6,70,000 मौतें हुईं। जानकारी के मुताबिक 99% से अधिक मामले महिलाओं में देखने को मिले।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैसे फैलता है कैंसर
कैंसरस सेल्स ब्रेस्ट डक्ट्स और ब्रेस्ट मिल्क ग्लैंड्स से स्तन के अन्य भागों में भी फैलती हैं। वहीं कई बार कैंसर जिस टिश्यू में पनपता है, उससे बाहर नहीं फैलता है।
Image credits: pexels
Hindi
90% सर्वाइवल रेट
ब्रेस्ट कैंसर में सर्वाइवल रेट 90% के करीब है। इसका मतलब है कि ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोज होने के बाद 90% महिलाएं कम-से-कम 5 साल तक जीवित रहती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
कैंसर का पता कैसे लगाएं?
कैंसर का पता लगाने के लिए मैमोग्राम और अल्ट्रासाउंड होता है। फिर भी पता ना चले तो MRI या ब्रेस्ट बायोप्सी टेस्ट होते हैं। तब भी पता ना चले तो डॉक्टर ब्रेस्ट बायोप्सी करवाते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
ट्रीटमेंट से पहले क्या होता है?
ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले इसका टाइप, स्टेज और इंफेक्टेड एरिया देखते हैं। बाद में मरीज को कैसा ट्रीटमेंट दिया जाएगा ये तय होता है।
Image credits: social media
Hindi
कैंसर का इलाज
ब्रेस्ट ट्यूमर हटाने के लिए लंपेक्टोमी, मास्टेक्टोमी या कॉन्ट्रालेटरल सर्जरी की जाती है। इसके अलावा ब्रेस्ट और टिश्यूज में रेडिएशन थेरेपी देते हैं ताकि कैंसर दोबारा ना हो।
Image credits: freepik
Hindi
कैंसर की थैरेपी
कैंसर सेल्स को फैलने से रोकने और खत्म करने के लिए दवाएं दी जाती हैं। इसमें कीमोथेरेपी या टार्गेटेड बायोलॉजिकल थेरेपी और हॉर्मोनल थेरेपी दी जा सकती है।