Hindi

Breast Cancer Stage 3 कितना खतरनाक, इस लेवल पर जान बचने का कितना चांस?

Hindi

बहुत गंभीर ब्रेस्ट कैंसर

आम लोगों को ये जानना जरूरी है कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर कितना खतरनाक है। क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर का ये स्टेज बाकी स्टेज की तुलना में ज्यादा गंभीर होता है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रेस्ट कैंसर का स्टेज

स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर का वो स्टेज है जिसमें किसी भी आकार का ट्यूमर स्तन के पास के अन्य टिशूज जैसे त्वचा, मांसपेशियों या पसलियों में फैल जाता है। 

Image credits: Social media
Hindi

5 सेमी का ट्यूमर

इस स्तर पर, ट्यूमर लिम्फ नोड्स तक फैल सकता है। इसमें ट्यूमर 5 सेमी तक हो सकता है। इस स्टेज नेम आर्मपिट यानी कांख में 4-9 लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं और इनमें सूजन आ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टेज 3 कैंसर के लिए सर्जरी

स्टेज 3 कैंसर वाली कुछ महिलाओं के लिए पहले सर्जरी एक ऑप्शन है। क्योंकि ये ट्यूमर काफी बड़े होते हैं और आस-पास के ऊतकों यानी टिशूज में विकसित हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्तन हटाने की सर्जरी

मास्टेक्टॉमी स्तन को हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी है। कभी-कभी इसमें स्तन के पास के टिशूज, जैसे लिम्फ नोड्स भी हटा दिए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बीसीएस का ऑप्शन

काफी बड़े स्तनों वाली महिलाओं के लिए, कैंसर आस-पास के ऊतकों में नहीं बढ़ा है तो बीसीएस (BCS) एक विकल्प हो सकता है। BCS में स्तन का केवल वही हिस्सा निकाला जाता है जिसमें कैंसर है।

Image credits: Getty
Hindi

कीमोथेरेपी उपचार

इस स्टेज पर स्तन कैंसर के लिए कीमोथेरेपी एक सामान्य उपचार है। कभी-कभी लोग ट्यूमर को छोटा करने और इसे हटाने को आसान बनाने के लिए सर्जरी से पहले कीमो लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5 साल जीवित रहने की संभावना

कुल मिलाकर पूरी तरह से इलाज के बाद किसी व्यक्ति के 5 साल तक जीवित रहने की संभावना लगभग 86% है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्रेस्ट कैंसर बार-बार खतरा

कैंसर का प्रकार और ग्रेड, उपचार का प्रकार से व्यक्तिगत कारक सभी किसी के दृष्टिकोण को प्रभावित कर सकते हैं। इलाज के बाद भी ब्रेस्ट कैंसर बार-बार होने का खतरा होता है।

Image credits: Getty

महिलाओं में कैसे और कब पनपता ब्रेस्ट कैंसर,क्या होते हैं कारण? जानें

बदबूदार फार्ट से हैं परेशान तो तुरंत बंद कर दें इन चीजों का सेवन

Monsoon में टेस्ट से छोड़े मोह, इन 5 सब्जियों को किचन से कर देना दूर

लोलो के आगे फीकी बेबो,8 साल बड़ी होकर भी 25 की लगती Karisma Kapoor