Hindi

व्रत रखने के बाद, हो रही है पेशाब में जलन या UTI? तो ऐसे पाएं राहत!

Hindi

धनिए का पानी पिएं

  • एक चम्मच साबुत धनिया रातभर पानी में भिगो दें, सुबह छानकर पिएं।
  • यह नेचुरल कूलिंग एजेंट है और पेशाब की जलन को शांत करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

नारियल पानी का सेवन करें

  • नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं।
  • यह यूरिन को साफ करता है और इन्फेक्शन को बाहर निकालने में मदद करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

सौंफ और मिश्री का काढ़ा बनाएं

  • सौंफ, मिश्री और पानी को उबालकर ठंडा करें और दिन में 2 बार पिएं।
  • यह यूरिनरी ट्रैक को ठंडक देता है और जलन कम करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

छाछ या मट्ठा पिएं

  • व्रत के बाद मट्ठा पीना पाचन के साथ-साथ UTI से भी राहत दिला सकता है।
  • इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो यूरिन इंफेक्शन से लड़ते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

बर्फ या ठंडी सिकाई करें

  • पेट के निचले हिस्से में हल्की बर्फ की सिकाई करने से जलन और सूजन में राहत मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

बाजार की चीज़ें जैसे जूस या सोडा न लें

  • व्रत के बाद डिहाइड्रेशन के कारण सीधे पैकेज्ड जूस या कोल्ड ड्रिंक पीना UTI को बढ़ा सकता है।
  • इसकी जगह घर का नींबू पानी, बेल शरबत या खस शरबत पिएं।
Image credits: Pinterest

मेमोरी बनेगी कंप्यूटर सी, ये 6 Tips और बिजनेस में मिलेंगे Best Result

अक्सर रहती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या? इन 5 फूड्स से करें तुरंत कंट्रोल

बूझदिली या कमजोरी नहीं, रोने से मिलते हैं Body को ये 9 फायदे

गुटखा-तंबाकू ही नहीं Oral Cancer होने के ये हो सकते हैं कारण