Hindi

पैसे नहीं, ये हैं हथेली में खुजली के असली साइंटिफिक कारण!

Hindi

सच्चाई क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में खुजली होना धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है। लेकिन वैज्ञानिक रूप से यह एक अंधविश्वास मात्र है। तो आइए जानते हैं इसके क्या कारण हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन एलर्जी (Allergic Reaction)

किसी साबुन, क्रीम, डिटर्जेंट या धातु से एलर्जी होने पर हथेलियों में खुजली हो सकती है। यह कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस कहलाता है।

Image credits: Getty
Hindi

एक्जिमा (Eczema)

यह एक स्किन कंडीशन है जिसमें त्वचा पर लालिमा, सूखापन और खुजली होती है। हथेली में भी यह असर दिखता है, खासकर मौसम बदलने पर।

Image credits: Getty
Hindi

फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection)

अगर हथेलियां लंबे समय तक गीली या पसीने से भीगी रहें, तो फंगल इन्फेक्शन हो सकता है जिससे खुजली होती है। यह "Tinea manuum" कहलाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ड्राई स्किन (Dry Skin / Xerosis)

सर्दियों में या लगातार हाथ धोने की वजह से हथेली की त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे खुजली होने लगती है।  

Image credits: Getty
Hindi

डायबिटीज या लिवर की समस्या

कुछ मामलों में हथेली की खुजली ब्लड शुगर के असंतुलन या लीवर डिजीज का भी संकेत हो सकती है। खासकर जब खुजली रात को ज्यादा हो।

Image credits: Getty
Hindi

नर्व से जुड़ी समस्या (Nerve Disorders)

कभी-कभी नसों में दबाव (जैसे Carpal Tunnel Syndrome) के कारण हथेली में झुनझुनाहट के साथ खुजली भी महसूस होती है।

Image credits: Getty

Weight Loss का सबसे आसान तरीका, ट्राय करें ये 5 डॉक्टर-अप्रूव्ड टिप्स

एयरपोर्ट पर खाई ये 8 चीजें तो बिगड़ सकती है आपकी फ्लाइट जर्नी!

रेड वाइन पीना सेहत या खतरा? जानें फायदे और नुकसान

जमीन पर सोने से मिलते हैं ये 6 फायदे? दर्द से भी मिलेगी राहत