Health

स्टडी और करियर में होना है सफल, तो रोज करें ये 10 ब्रेन एक्सरसाइज

Image credits: Getty

ब्रेन को फिट रखना जरूरी

शरीर के साथ-साथ ब्रेन को भी हेल्दी और फिट रखना बहुत जरूरी होता है। कुछ एक्सरसाइज है जिसे करने से ना सिर्फ स्टडी बेहतर होगी, बल्कि करियर में भी आगे बढ़ सकते हैं।

Image credits: Getty

संगीत सुने या गाएं और बजाएं

एक शोध में पाया गया कि जब भी कोई म्यूजिक सुनता है या बजाता है तो उसके दिमाग में तेज एक्टिविटी होती  हैं। संगीत ब्रेन के हर हिस्सों पर प्रभाव डालता है। यह आपकी स्मृति को बढ़ाता है।

Image credits: Getty

जिग्सा पजल को सॉल्व करें

न्यूरोलॉजी के एक शोधकर्ता कहते हैं एक पजल को हल करने से एक वक्त में ब्रेन के 8 ज्ञान-संबंधित काम एक्टिव हो जाते हैं।यह इतना केंद्रित काम है कि यह आपके दिमाग रिलैक्स भी कर सकता है।

Image credits: Getty

विदेशी भाषा सीखो

जो लोग दो भाषाएं बोलते हैं उनमें अधिक न्यूरॉन्स और डेन्ड्राइट पाया गया है।एक नई भाषा चुनने से हमें अभी भी कुछ न्यूरोलॉजिकल परिवर्तनों से लाभ मिलता है।

Image credits: Getty

वीडियो गेम खेलें

शोधकर्ताओं ने पाया है कि वीडियो गेम मस्तिष्क को प्रभावित करते हैं और मस्तिष्क के विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन का कारण बन सकते हैं।यह ब्रेन के आकार और क्षमता को बढ़ाता है।

Image credits: Getty

कुकिंग क्लास लें

खाना बनाना सीखना भी ब्रेन को हेल्दी बनाता है। इससे ना सिर्फ गंध, स्वाद और स्पर्श इंद्रियां भी विकसित होती हैं। यह ब्रेन और उनसे जुड़े सभी कामों को मजबूत करने की चुनौती देते हैं।

Image credits: Getty

नए हॉबी को जोड़े

ब्रेन को तेज करने के लिए अपने हॉबी पर लगातार काम करते रहें।नया शौक अपनाने से न केवल आपको अधिक दोस्त बनाने में मदद मिल सकती है बल्कि मस्तिष्क में तरलता और अनुकूलता भी बनी रहती है।

Image credits: Getty

दोनों हाथों का इस्तेमाल करें

दोनों हाथों का प्रयोग करना भी ब्रेन को एक्टिव करने वाला एक्सरसाइज है। यह आपके मस्तिष्क को चुनौती देगा क्योंकि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जो आपको आसानी से आना चाहिए लेकिन नहीं आता।

Image credits: Getty

सूर्य योगा करें

योग तकनीक मस्तिष्क प्रशिक्षण का एक रूप है जो ज्ञान में बढ़ोतरी करता है।सूर्य की ओर मुख करके आप किसी भी तरह के योगा पोज को चुन लें और उसे आज से ही करना शुरू कर दें।

Image credits: Getty

मैथ को हल करें

गणित यानी मैथ आपके मस्तिष्क की मांसपेशियों को बढ़ा सकता है। ये आपके मस्तिष्क को उन जगहों पर ले जाता है जहां कोई अन्य गतिविधि नहीं कर सकती। 

Image credits: Getty

ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करें

शारीरिक व्यायाम भी ब्रेन को तेज करता है। शोध के मुताबिक एक्सरसाइज ब्रेन के उन हिस्सों में गतिविधि बढ़ाता है जो कार्यकारी कार्य और स्मृति के साथ जुड़ा होता है। 

Image credits: Getty