आपका लिवर सही है या नहीं? इन 7 लक्षण से करें पहचान
Health Jun 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
पीलिया
लिवर की खराबी का सबसे साफ लक्षण पीलिया है। जिसमें त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता हैय़ यह बिलिरुबिन नामक पदार्थ के लिवर द्वारा सही तरीके से न निकाल पाने के कारण होता है।
Image credits: pexels
Hindi
मल का रंग हल्का
लिवर की खराबी के कारण मल का रंग हल्का हो सकता है> यह बाइल की कमी के कारण होता है, जो मल को उसका सामान्य रंग देता है।
Image credits: pexels
Hindi
त्वचा पर खुजली
लिवर की परेशानी होने के कारण त्वचा पर खुजली हो सकती है। यह बाइल साल्ट्स की त्वचा में जमा होने के कारण होता है।
Image credits: pexels
Hindi
कमजोरी और थकान
लिवर की खराबी के कारण व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। यह एनर्जी में कमी और पोषक तत्वों की कमी के से होता है।
Image credits: pexels
Hindi
मूत्र का रंग गहरा
हाई बिलिरुबिन के कारण मूत्र का रंग गहरा हो सकता है। यह लिवर द्वारा सही तरीके से फिल्टर नहीं हो पाता।
Image credits: pexels
Hindi
पेट में सूजन
लिवर की बीमारी के कारण पेट में सूजन हो सकती है। लिवर की खराबी के कारण ब्लड फ्लो में बाधा और प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है।