Hindi

आपका लिवर सही है या नहीं? इन 7 लक्षण से करें पहचान

Hindi

पीलिया

लिवर की खराबी का सबसे साफ लक्षण पीलिया है। जिसमें त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता हैय़ यह बिलिरुबिन नामक पदार्थ के लिवर द्वारा सही तरीके से न निकाल पाने के कारण होता है।

Image credits: pexels
Hindi

मल का रंग हल्का

लिवर की खराबी के कारण मल का रंग हल्का हो सकता है> यह बाइल की कमी के कारण होता है, जो मल को उसका सामान्य रंग देता है।

Image credits: pexels
Hindi

त्वचा पर खुजली

लिवर की परेशानी होने के कारण त्वचा पर खुजली हो सकती है। यह बाइल साल्ट्स की त्वचा में जमा होने के कारण होता है।

Image credits: pexels
Hindi

कमजोरी और थकान

लिवर की खराबी के कारण व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। यह एनर्जी में कमी और पोषक तत्वों की कमी के से होता है।

Image credits: pexels
Hindi

मूत्र का रंग गहरा

हाई बिलिरुबिन के कारण मूत्र का रंग गहरा हो सकता है। यह लिवर द्वारा सही तरीके से फिल्टर नहीं हो पाता।

Image credits: pexels
Hindi

पेट में सूजन

लिवर की बीमारी के कारण पेट में सूजन हो सकती है। लिवर की खराबी के कारण ब्लड फ्लो में बाधा और प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है।

Image credits: pexels

पार्टनर के खर्राटे से हैं परेशान, तो सोते वक्त पिलाएं ये 5 ड्रिंक

वेटलॉस से हार्ट हेल्थ World Bicycle Day पर जानें साइकिल चलाने के फायदे

No Tobacco day: सिर्फ लंग्स नहीं इन अंगों को डैमेज कर सकता है तंबाकू

World No Tobacco Day: 5 फूड्स जो स्मोकिंग छोड़ने में करते हैं मदद