Hindi

मकर संक्रांति पर खिचड़ी क्यों है सुपरफूड? फायदे जानकर चौंक जाएंगे

Hindi

खिचड़ी पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है

मकर संक्रांति के दौरान, ठंड के मौसम के कारण पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है। खिचड़ी हल्की और आसानी से पचने वाली होती है, जो पेट को आराम देती है और गैस और अपच जैसी समस्याओं को रोकती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शरीर को अंदर से गर्मी देती है

खिचड़ी दाल, चावल और घी से बनती है, जिनका तासीर गर्म होता है। मकर संक्रांति पर इसे खाने से शरीर की गर्मी बनी रहती है और सर्दी-खांसी से बचाव होता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

HEऔर ताकत का बेहतरीन स्रोत

खिचड़ी में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं। यह त्योहार के दिन व्रत, पूजा और दान-पुण्य के बाद होने वाली थकान को दूर करने में मदद करती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

इम्यूनिटी के लिए

दाल और घी में मौजूद पोषक तत्व इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने से शरीर बदलते मौसम के साथ जल्दी तालमेल बिठा लेता है।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

आयुर्वेद के अनुसार

आयुर्वेद का मानना ​​है कि खिचड़ी तीनों दोषों: वात, पित्त और कफ को संतुलित करती है। यही वजह है कि मकर संक्रांति जैसे मौसमी बदलाव के समय इसे खाने की खास सलाह दी जाती है।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

मन और शरीर दोनों को शांति देती है

खिचड़ी एक सात्विक भोजन है, जो न सिर्फ शरीर बल्कि मन को भी शांत करता है। मकर संक्रांति पर इसे खाने से मानसिक तनाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

Image credits: chatgpt.com

पेट हल्का फील कराएगा 5 चीजों से बना नेहा धूपिया का एंटी ब्लोटिंग ड्रिंक

30 दिन में लंबे-घने चाहिए बाल? ग्रोथ बढ़ाने के लिए फॉलो करें सही डाइट

ज्यादा ठंड जान की दुश्मन? कड़ाके की सर्दी में इग्नोर न करें 6 गंभीर लक्षण

गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?