Measles: इस पावरफुल कंट्री में तेजी से फैल रहा खसरा, जरूर जानें लक्षण
Health Mar 10 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
यूनाइटेड स्टेट में मीजल्स आउटब्रेक
संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में खसरा की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। करीब 200 लोग इससे प्रभावित हुए हैं और एक की मौत हो गई है। जानिए खसरा के लक्षण क्या हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिका में खसरा की महामारी
पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PAHO) की ओर से अमेरिका में खसरे को लेकर महामारी संबंधी चेतावनी का ऐलान किया गया है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को खसरा चपेट में लेता है।
Image credits: social media
Hindi
खसरा के कारण आता है तेजी से बुखार
खसरे के लक्षण में सबसे आम होता है तेजी से बुखार आना। व्यक्ति या बच्चे को 104°F तक बुखार आता है जो 4 से 7 दिन तक रहता है।
Image credits: social media
Hindi
सूखी खांसी की समस्या
खसरे के संक्रमण के कारण लगातार सूखी खांसी और नाक बहना भी शामिल है। खांसी भी धीमे-धीमें संक्रमण कम होने पर खत्म होती है।
Image credits: social media
Hindi
शरीर में लाल दाने निकलना
मीजल्स या खसरे के कारण शरीर में लाल दाने आते हैं। 3 से 5 दिन तक लाल दाने विकसित होते हैं और गर्दन हाथ, पैर, चेहरे पर फैल जाते हैं। यह 5 से 6 दिन तक रहते हैं और गायब हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खसरे के कारण कान का संक्रमण
कुछ व्यक्तियों को खसरे के कारण कान में संक्रमण हो जाता है जिससे कि सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। समय पर बच्चों को वैक्सीन देकर और संक्रमित व्यक्ति से दूरी जरूरी है।