संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में खसरा की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। करीब 200 लोग इससे प्रभावित हुए हैं और एक की मौत हो गई है। जानिए खसरा के लक्षण क्या हैं।
पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (PAHO) की ओर से अमेरिका में खसरे को लेकर महामारी संबंधी चेतावनी का ऐलान किया गया है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को खसरा चपेट में लेता है।
खसरे के लक्षण में सबसे आम होता है तेजी से बुखार आना। व्यक्ति या बच्चे को 104°F तक बुखार आता है जो 4 से 7 दिन तक रहता है।
खसरे के संक्रमण के कारण लगातार सूखी खांसी और नाक बहना भी शामिल है। खांसी भी धीमे-धीमें संक्रमण कम होने पर खत्म होती है।
मीजल्स या खसरे के कारण शरीर में लाल दाने आते हैं। 3 से 5 दिन तक लाल दाने विकसित होते हैं और गर्दन हाथ, पैर, चेहरे पर फैल जाते हैं। यह 5 से 6 दिन तक रहते हैं और गायब हो जाते हैं।
कुछ व्यक्तियों को खसरे के कारण कान में संक्रमण हो जाता है जिससे कि सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। समय पर बच्चों को वैक्सीन देकर और संक्रमित व्यक्ति से दूरी जरूरी है।