Hindi

किंग खान ही नहीं आपको भी हीट वेव्स से इस तरह करना है खुद को प्रोटेक्ट

Hindi

हाइड्रेटेड रहना

पूरे दिन पानी पीकर खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। वहीं, इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर ड्रिंक्स या जूस का सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्के कपड़े पहने

गर्मी को कम करने और अपने शरीर को ठंडा रखने में मदद करने के लिए ढीले-ढाले, हल्के और हल्के रंग के कपड़े पहनें। आप सूती और लिनन जैसे कपड़े पहन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सनस्क्रीन का यूज करें

स्किन को हानिकारक UV किरण से बचाने के लिए 30-50 SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं। हर दो घंटे में इसे दोबारा लगाएं और ध्यान दें कि आपका सनस्क्रीन UVA और UVB दोनों किरणों से प्रोटेक्शन दें।

Image credits: Freepik
Hindi

बाहरी गतिविधियों को कम करें

दिन के सबसे गर्म समय, आमतौर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच, घर के अंदर रहने की कोशिश करें। यदि आपको बाहर रहना ही है, तो छाया या ठंडी जगह पर बार-बार ब्रेक लें।

Image credits: Freepik
Hindi

एक शांत वातावरण बनाएं

गर्मी में पंखा, कूलर और एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें। यदि एयर कंडीशनिंग उपलब्ध नहीं है तो वेंटिलेशन को वाले रूम में रहें। अपने शरीर के तापमान को कम करने के लिए ठंडा शॉवर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

शराब और कैफीन से बचें

ऐसी चीजों से बचें जो आपको डिहाइड्रेट कर सकती हैं, जैसे शराब, कैफीन और चीनी वाली ड्रिंक्स। ये गर्मी में बहुत नुकसानदायक होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्का खाना खाएं

तला-भुना , मसालेदार खाने की जगह ताजे फल और सब्जियां खाएं, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है और यह आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लक्षणों को पहचानें

हीट स्ट्रोक के लक्षणों से सावधान रहें, जिनमें शरीर का तापमान बढ़ना, गर्म और ड्राई स्किन, तेज नाड़ी, चक्कर आना, सिरदर्द और मतली शामिल हैं। 

Image credits: Freepik

शाहरुख खान इस बीमारी के चलते हुए हॉस्पिटलाइज,गर्मी में आप भी रहें बचके

शरीर पर क्या होगा असर, अगर आप रोज खाते हैं अंडे

चाय की चुस्की के साथ भूल कर भी ना लें ये 6 चीजें

7 बोरिंग फ्रूट्स खाकर सुधर जाएगा जीवन, इसमें छुपे हैं अनगिनत Benefits