Hindi

शरीर पर क्या होगा असर, अगर आप रोज खाते हैं अंडे

Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर होता है अंडा

अंडा में हाई क्वालिटी वाले प्रोटीन, विटामिन (जैसे बी 12, राइबोफ्लेविन और फोलेट), और खनिज (जैसे आयरन और सेलेनियम) का अच्छा सोर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेट लॉस में सहायक

अपनी हाई प्रोटीन की वजह से अंडा लंबे समय तक आपको तृप्त महसूस कराने में मदद कर सकते हैं। जिसकी वजह से आप कम कैलोरी लेते हैं और यह वेट लॉस में मदद कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

एनर्जेटिक रखता है

अगर आप रोज अंडा खाते हैं तो यह आपको एनर्जेटिक महसूस करता है। अगर आप लंच भी छोड़ देते हो तो ऊर्जा में कमी महसूस नहीं होती है।

Image credits: freepik
Hindi

मूड को रखता है सही

अंडा में ओमेगा-3 पाया जाता है जो आपके मूड को अच्छा रखता है। आप ब्रेकफास्ट में अंडा खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

हार्ट हेल्थ का रखता है ख्याल

शोध में पता चलता है कि अंडे में मौजूद कोलेस्ट्रॉल लोगों में ब्लड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को महत्वपूर्ण रूप से नहीं बढ़ाता है। वास्तव में, वे अच्छे" HDL कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

एलर्जी

हालांकि जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत होती है। उन्हें डेली अंडा नहीं खाना चाहिए। यह एलर्जी को बढ़ा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

वेज के साथ खाएं अंडा

हालांकि अंडे में फाइबर और कार्बोहाइड्रेट नहीं होता है। इसलिए अंडा के साथ आप वेजिटेबल, मल्टीग्रेन टोस्ट ले सकते हैं।

Image credits: pexels

चाय की चुस्की के साथ भूल कर भी ना लें ये 6 चीजें

7 बोरिंग फ्रूट्स खाकर सुधर जाएगा जीवन, इसमें छुपे हैं अनगिनत Benefits

Hypertension के 5 बड़े लक्षण, जानलें इस बीमारी की सबसे खतरनाक 4 स्‍टेज

Hypertension day 2024: बीपी रहेगा 80/120 बस अपनाएं ये नेचुरल तरीके