निक जोनास के भाई और प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनास को हाल ही में स्किन कैंसर डायग्नोज हुआ है। उन्होंने इसे हटाने का एक वीडियो भी शेयर किया।
Image credits: Instagram@kevinjonas
Hindi
चेहरे के तिल को ना करें नजरअंदाज
वीडियो शेयर करते हुए केविन जोनास ने बताया कि दोस्तों शरीर पर दिख रहे अपने तिल का टेस्ट जरूर कराएं, क्योंकि यह स्किन कैंसर भी हो सकता है।
Credits: Instagram
Hindi
हाल ही में हुई केविन जोनास की सर्जरी
दरअसल, केविन जोनास को फोरहैड पर बेसल सेल कार्सिनोमा हुआ और इस छोटे से स्किन कैंसर को हटाने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, नहीं तो यह बड़ा रूप भी ले सकती थी।
Image credits: Instagram@kevinjonas
Hindi
क्या होता है स्किन कैंसर
जब स्किन की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है, तो स्किन कैंसर हो सकता है यह तीन प्रकार का होता है- बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा।
Image credits: freepik
Hindi
किस तरह करें स्किन कैंसर से बचाव
स्किन कैंसर से बचाव के लिए पराबैंगनी यूवी किरणों से संपर्क को सीमित कर या उससे बचकर स्किन कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
स्किन कैंसर के लक्षण
स्किन में मोती या मोम जैसा उभार, चपटा मांस, स्किन का रंग भूरा होना, घाव जैसा निशान होना, बार-बार खून बहना और पपड़ीदार घाव बनना, लाल गांठ आदि।
Image credits: freepik
Hindi
डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर आपको अपनी स्किन में किसी तरह का कोई बदलाव नजर आता है या स्किन पर बार-बार घाव हो रहे हैं, तिल बढ़ रहा है, तो आपको डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।