निक जोनास के भाई और प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनास को हाल ही में स्किन कैंसर डायग्नोज हुआ है। उन्होंने इसे हटाने का एक वीडियो भी शेयर किया।
वीडियो शेयर करते हुए केविन जोनास ने बताया कि दोस्तों शरीर पर दिख रहे अपने तिल का टेस्ट जरूर कराएं, क्योंकि यह स्किन कैंसर भी हो सकता है।
दरअसल, केविन जोनास को फोरहैड पर बेसल सेल कार्सिनोमा हुआ और इस छोटे से स्किन कैंसर को हटाने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, नहीं तो यह बड़ा रूप भी ले सकती थी।
जब स्किन की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है, तो स्किन कैंसर हो सकता है यह तीन प्रकार का होता है- बेसल सेल कार्सिनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और मेलेनोमा।
स्किन कैंसर से बचाव के लिए पराबैंगनी यूवी किरणों से संपर्क को सीमित कर या उससे बचकर स्किन कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।
स्किन में मोती या मोम जैसा उभार, चपटा मांस, स्किन का रंग भूरा होना, घाव जैसा निशान होना, बार-बार खून बहना और पपड़ीदार घाव बनना, लाल गांठ आदि।
अगर आपको अपनी स्किन में किसी तरह का कोई बदलाव नजर आता है या स्किन पर बार-बार घाव हो रहे हैं, तिल बढ़ रहा है, तो आपको डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।