Health

किडनी और दिल को गला देगा! किचन में मौजूद इस सफेद चीज से सावधान

Image credits: pexels

नमक के बिना टेस्ट अधूरा

खाने में अगर नमक ना हो तो उसका स्वाद बिगड़ जाता है। लेकिन स्वाद के चक्कर में हम इसके तय मात्रा से ज्यादा सेवन करने लगते हैं। जिसकी वजह से यह हमारे शरीर को खराब करने लगता है।

Image credits: Getty

ब्लड प्रेशर के हो रहे लोग शिकार

30 से 79 वर्ष की आयु के लगभग 1.3 बिलियन वयस्क हाई ब्लड प्रेशर के शिकार है। बहुत लोगों को तो इसके बारे में पता भी नहीं है। ज्यादा सोडियम सूजन और बीमारी को ट्रिगर करता है।

Image credits: Getty

तय मात्रा से ज्यादा नमक का सेवन

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में PHD DVM एनेट किराबो कहते हैं, हम तय मात्रा से 10 गुना ज्यादा नमक खाते हैं।अमेरिका में लोग प्रतिदिन अनुशंसित एक चम्मच से ज्यादा नमक खाते हैं।

Image credits: pexels

क्या होता है ज्यादा नमक खाने से

डॉक्ट किराबो बताते हैं कि कोई यदि लंबे वक्त तक अधिक नमक खाता है तो उसकी किडनी खराब हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो सकता है।

Image credits: Getty

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस क्रिएट करता है

ज्यादा नमक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करता है। इसके और लिपिड के ऑक्सीकरण के कारण सूजन में तेजी से बढ़ोतरी होती है। दिल की स्थिति को खराब करता है।

Image credits: Getty

नमक से बनाएं दूरी

नमक को जीवन में कम करने से सूजन, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट रोग से दूर रहते हैं। किडनी को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। इसलिए सॉल्टशेकर को नीचे रखें और आगे बढ़ें।

Image credits: pexels