Hindi

क्या है वो तकनीक जिससे चरण कौर ने दिया जूनियर सिद्धू मूसेवाला को जन्म

Hindi

जूनियर सिद्धू मूसे वाला आया

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स चरण कौर और बलकौर सिंह ने रविवार, 17 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया। 58 साल की उम्र में उनकी मां दोबारा मां बनी।

Image credits: Instagram
Hindi

इस तकनीक से दोबारा मां बन पाई सिद्धू मूसे वाला की मम्मी

58 साल की उम्र में मां बनना काफी कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है, लेकिन सिद्धू मूसे वाला की मां ने आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल करके एक हेल्दी बच्चे को जन्म दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होती है आईवीएफ प्रोसेस

IVF का पूरा नाम इन विट्रो फर्टीलाइजेशन है। इस प्रक्रिया में महिला के एग और पुरुष के स्पर्म को मिलाया जाता है और उसे लैब में फर्टिलाइज करके दोबारा महिला के गर्भाशय में डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कैसे किया जाता है आईवीएफ

जांच के बाद पहले पुरुष अपने स्पर्म को लैब में देता है, जिसमें से अच्छे और खराब स्पर्म को अलग किया जाता है, फिर महिला के शरीर से उसके एग्स बाहर निकाल कर फ्रीज किए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लैब में होती है फर्टिलाइजेशन की प्रोसेस

लैब में महिला के एग के ऊपर एक्टिव वीर्य (स्पर्म) डाले जाते हैं और उन्हें नेचुरल रूप से फर्टिलाइजर होने के लिए छोड़ दिया जाता है और एग को वापस महिला के गर्भाशय में डाला जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आईवीएफ का खर्चा

आईवीएफ एक महंगी प्रोसेस है। आमतौर पर इसका खर्चा 90000 रुपए से डेढ़ लाख के बीच आता है। हालांकि, यह डॉक्टर, उनकी फीस और हॉस्पिटल चार्ज पर डिपेंड करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

आईवीएफ के बाद क्या सावधानी रखें

IVF के बाद भारी सामान उठाने से बचना चाहिए, इससे गर्भपात के चांसेस बढ़ते हैं। समय-समय पर दवा लेती रहनी चाहिए। एक बैलेंस डाइट लेनी चाहिए, हेल्दी वेट मेंटेन करना चाहिए। 

Image Credits: Freepik