Hindi

SRK की बेटी सुहाना खान को है ये दिमागी प्रॉब्लम, ऐसे करती हैं कंट्रोल

Hindi

मानसिक समस्या से जूझ रहीं सुहाना

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में अपनी मानसिक समस्या के बारे में जिक्र किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

'एंक्शियस पर्सन' हैं सुहाना

सुहाना ने खुद को ओवरथिंकर बताया और कहा कि वो बहुत ही 'एंक्शियस पर्सन' हैं। वो किसी भी चीज को लेकर ज्यादा सोचती हैं और एंग्जायटी की शिकार हो जाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

क्या एंग्जायटी बीमारी है?

ज्यादातर लोग ओरथिंकिंग और एंग्जायटी को बीमारी नहीं मानते हैं। लेकिन इसे नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह गंभीर समस्या में बदल सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटी-छोटी बात से सुहाना हो जाती हैं परेशान

23 साल की सुहाना कहती हैं कि वो छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाती हैं। उनकी फीलिंग्स कई बार काबू से बाहर हो जाता है। इस स्थिति को वो कंट्रोल करने के लिए कुछ काम करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरथिंकिंग एंग्जायटी की शुरुआत

ओवरथिंकिंग एक खराब एहसास होता है। जो इंसान के अंदर भवानात्मक सैलाब लेकर आता है। एक पल में वो खुश हो जाता है तो दूसरे पल डर और नर्वस का शिकार होता है।

Image credits: our own
Hindi

ओवरथिंकिंग पर कंट्रोल करना जरूरी

अगर वक्त रहते ओवरथिंकिंग को कंट्रोल नहीं किया जाता है तो फिर यह धीरे-धीरे एंग्जायटी डिसऑर्डर बन सकती है, जो वक्त के साथ गंभीर होती रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंग्जायटी डिसऑर्डर्स के लक्षण

किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करना, बेवजह दर्द उठाना, सांस फूलने लगना, धड़कन तेज होना और कैफीन या दूसरी चीजों का उपयोग करना। ये एंग्जायटी डिसऑर्डर्स के लक्षण होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक्सरसाइज

सुहाना बताती हैं कि वो ओवरथिंकिंग से बचने के लिए एक घंटे वर्कआउट करती हैं। वर्कआउट करने से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक लाभ भी मिलता है।

Image credits: Instagram

Office में रहकर ही घटाएं वजन, डेस्क पर बैठे-बैठे करें सिंपल 8 Exercise

खून हो गया है गंदा, तो आंवला से लेकर तुलसी तक इन 7 फूड्स का करें सेवन

हाथ से खाना खाने के होते हैं 6 बड़े लाभ, सुनकर चौंक जाएंगे आप

फलों का जूस या फल? क्या खाना ज्यादा अच्छा और किससे बढ़ता है वजन