स्पेस में कैसा खाना खाते हैं एस्ट्रोनॉट, जानें Sunita Williams की Diet
Hindi

स्पेस में कैसा खाना खाते हैं एस्ट्रोनॉट, जानें Sunita Williams की Diet

सुनीता विलियम्स का स्पेसशिप मिशन
Hindi

सुनीता विलियम्स का स्पेसशिप मिशन

सुनीता विलियम्स स्पेस में 600 से ज्यादा दिन बिताने के बाद पृथ्वी पर 18 मार्च को वापिस आने वाली हैं। अगर आपके मन में भी सवाल है कि स्पेसशिप में वह कैसी डाइट लेती थीं, तो आइए जानें..

Image credits: social media
स्पेसशिप में कैसी डाइट लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स
Hindi

स्पेसशिप में कैसी डाइट लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स

स्पेसशिप में एस्ट्रोनॉट को ज्यादा कैलोरी इनटेक करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सुनीता विलियम्स को वजन बढ़ाने के लिए एक दिन में 5000 कैलोरी लेने की जरूरत होती हैं।

Image credits: social media
फ्रोजन फूड का किया जाता है इस्तेमाल
Hindi

फ्रोजन फूड का किया जाता है इस्तेमाल

सुनीता विलियम्स की डाइट में फ्रिज ड्राई फ्रूट, मिल्क पाउडर और फ्रोजन फूड शामिल होते हैं, जिन्हें हर 3 महीने में उनके पास भेजा जाता था।

Image credits: social media
Hindi

जीरो ग्रेविटी का रखा जाता है ध्यान

अंतरिक्ष में जो भी खाना भेजा जाता है, उसमें जीरो ग्रेविटी का ध्यान जरूर रखा जाता है। इसे जीरो ग्रेविटी पर ही पकाया जाता है और स्पेसक्राफ्ट मिशन के जरिए भेजा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

1 दिन में कितना खाना खाती है सुनीता विलियम्स

नासा से मिली जानकारी के अनुसार एक एस्ट्रोनॉट को एक दिन में 1.7 किलोग्राम खाना भेजा जाता है, जिसमें नाश्ता, दोपहर और रात का खाना और कुछ स्नैक्स भी शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खाना स्टोरेज के लिए होती है खास व्यवस्था

स्पेसशिप में खाने को स्टोर करने के लिए स्पेस स्टेशन बनाया जाता है, जहां पर एक्स्ट्रा फूड को स्टोर किया जाता है। यहां खाना लंबे समय तक फ्रेश बना रहता है।

Image credits: social media
Hindi

प्रोटीन और पौष्टिक खाना है जरूरी

सुनीता विलियम्स अपनी डाइट को बैलेंस रखती हैं। वह प्रोटीन से भरपूर पौष्टिक चीजों का सेवन स्पेसशिप में करती हैं। वह भुना चिकन और टूना फिश जैसी चीजों को डाइट में जरूर शामिल करती हैं।

Image credits: social media

Measles outbreak: इस पावरफुल कंट्री में तेजी से फैल रहा खसरा, जरूर जानें लक्षण

बढ़ती उम्र में भी बढ़ेगी बालों की चमक, गर्मियों में 5 ऑयल से करें हेयर मसाज

चिलचिलाती धूप में भी शाइन करेंगे बाल, फॉलो करें सिंपल 6 Tips

वजन घटाने के दौरान इन फलों को खाने से बचें, जानें क्या हैं इनके नुकसान