नहाने के बाद त्वचा की नमी सुरक्षित बनाएं रखने के लिए स्किन केयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चिपचिपे तेल को छोड़ स्किनकेयर बॉडी ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं।
सर्दिया में त्वचा हाइड्रेट रखने के लिए बायो ऑयल चुन सकते हैं। 385 रु का ऑयल स्किन को नमी देता है और साथ ही एक्ने और स्ट्रेच मार्क्स को कम करता है।
विटामिन E एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एवाकाडो ऑयल आपकी त्वचा को स्मूथ बनाता है और साथ ही हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है। त्वचा के क्रीमी टेक्सचर के लिए तेल का इस्तेमाल करें।
1,890 रु का बादाम स्नेह ऑर्गेनिक कोल्ड प्रेस्ड ऑयल बच्चों कि त्वचा की मालिश के लिए चुना जा सकता है। बेबी स्किन के लिए सेफ तेल का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।
आप फेस के ग्लो के लिए लैवेंडर और असेंशियल ऑयल से बना मिडनाइट रीकवरी ऑयल चुन सकती हैं। सिर्फ तीन बूंद ऑयल रात में फेस में लगाएं और त्वचा को हेल्दी बनाएं।
स्किन को स्मूथ और स्ट्रेच मार्क फ्री बनाने के लिए आप आलमंड का स्किन ऑयल खरीद ससती हैं। ₹4600 की कीमत का स्किन ऑयल सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।