Hindi

Weight Lifting से महिलाओं 7 बढ़े फायदे, तीसरा जानकर चौंक जाएंगे आप

Hindi

स्ट्रैंथ और मसल्स डेपलवमेंट

वजन उठाना दुबली मांसपेशियों के निर्माण और पूरी ताकत बढ़ाने का एक प्रभावी तरीका है। वजन उठाने से महिलाएं हैवी नहीं दिखेंगी, इसके बजाय वो एक सुडौल बॉडी पा सकेंगी।

Image credits: pexels
Hindi

बेहतर मेटाबॉलिज्म

वजन उठाने के माध्यम से महिलाएं अपने चयापचय को बढ़ावा दे सकती हैं, जिससे स्वस्थ वजन बनाए रखना या हासिल करना आसान हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

बोन हेल्थ में वृद्धि

वजन उठाने से हड्डियों पर तनाव पड़ता है। यह ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों को रोकने में मदद करता है। बढ़ती उम्र में महिलाएं हड्डियों की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

फेट लॉस वृद्धि

वजन उठाना फैट के लिए बहुत अच्छा है। वर्कआउट के दौरान और वर्कआउट के बाद भी कैलोरी बर्न करता है। क्योंकि शरीर की मरम्मत होती है और मांसपेशियां बनती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बॉडी कंपोजिशन को बढ़ावा

यह मांसपेशियों को आकार देने और डिटेल करने व समग्र शरीर संरचना में सुधार करने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

चोट की रोकथाम

वजन उठाने के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी में और अन्य शारीरिक गतिविधियों के दौरान चोटों को रोकने में मदद मिल सकती है। तथा कई तरह के बॉडी पेन को कम कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

मानसिक स्वास्थ्य

वजन उठाने से कई मानसिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यह तनाव को कम कर, एंडोर्फिन जारी करके मूड में सुधार करता है। आत्मसम्मान को बढ़ाकर समग्र मेंटल फ्लेग्जिबिलिटी को बढ़ा सकता है।

Image credits: pexels

तनाव दूर करने से लेकर कैंसर से बचाने तक सेक्स से जुड़े हैं 8 बेनिफिट्स

सुभाष घई के शो 'जानकी' की एक्ट्रेस लकी मेहता के Exclusive फिटनेस टिप्स

Curry Leaves दिखते ही तोड़कर चबा लीजिए, मिलेंगे 10 चमत्कारी फायदे

सांप काटने पर तुरंत करें ये 3 घरेलू उपचार, नहीं फैलेगा जहर