Hindi

क्या होता है फाइब्राइड्स, जिसे राखी सावंत के यूट्रस से निकाला गया

Hindi

मां बन सकती है राखी

राखी सावंत की डॉक्टर का कहना है कि उनका यूट्रस से फाइब्राइड्स को निकाला गया है। वो मां बन सकती हैं। उनका यूट्रस नहीं हटाया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिल ने लगाया है आरोप

राखी सावंत के एक्स हस्बैंड ने दावा किया कि वो मां नहीं बन सकती हैं। उनका यूट्रस निकाल दिया गया है। जबकि अदाकारा का कहना कुछ और है।

Image credits: instagram
Hindi

राखी ने दी सफाई

राखी सावंत अपने डॉक्टर वीणा शिंदे की मदद से बताया कि उनका फाइब्राइड का ऑपरेशन हुआ। उन्होंने अपना एग भी इनके पास फ्रिज कराया है। आदिल का आरोप झूठा है।

Image credits: instagram
Hindi

राखी को क्यों हुआ फाब्राइड्स

राखी का कहना है कि अगर वो वक्त पर मां बन जाती तो फाइब्राइड्स नहीं होता। लेकिन उनके यूट्रस में बहुत ज्यादा फाइब्राइड्स हो गया था। यूट्रस में होने वाली गांठ को फाइब्रॉइड कहते है।

Image credits: instagram
Hindi

फाइब्रॉइड क्यों होता है?

बढ़ती उम्र में हार्मोनल चेंजेस या जेनेटिक कारणों से कुछ महिलाओं में फाइब्रॉइड की प्रॉब्लम होने लगती है। फाइब्रॉइड का साइज मूंग जितना छोटा भी हो सकता है या खरबूजे जितना बड़ा भी।

Image credits: Getty
Hindi

फाइब्रॉइड के लक्षण

नाभि के नीचे दर्द रहना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, पीरियड्स के दौरान तेज दर्द, लंबे वक्त तक पीरियड्स रहना,लंबे समय तक कब्ज की प्रॉब्लम, बार-बार पेशाब आना  फाइब्रॉइड के लक्षण है।

Image credits: Getty
Hindi

सर्जरी से हटाया जा सकता है फाइब्रॉइड

फाइब्रॉइड को हटाने की प्रक्रिया को मायोमेक्टोमी कहा जाता है। सर्जरी के जरिए या फिर लैप्रोस्कोपिक से इसे हटाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

फाइब्रॉइड होने पर क्या मां बन सकते हैं

अगर महिला की उम्र कम हो तो वो मां बन सकती है। बस समय से इलाज करवाना चाहिए। बढ़ती उम्र में मां बनने में थोड़ी दिक्कत होती है।

Image credits: freepik

Pregnant Women के लिए जबरदस्त फायदेमंद हैं ये 7 जूस

अगर इन 4 तरीकों से खाते हैं खजूर तो मिलेंगे सेहत को 10 फायदे

Weight Lifting से महिलाओं को 7 बड़े फायदे, तीसरा जानकर चौंक जाएंगे आप

तनाव दूर करने से लेकर कैंसर से बचाने तक सेक्स से जुड़े हैं 8 बेनिफिट्स