क्या होता है Lion diet, जिसे खाकर महिला ने घटाया 19 Kg वजन
Health Aug 23 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:courtney luna instagram
Hindi
शेर डाइट से हुआ कमाल
39 साल की कर्टनी लूना ने बताया कि उनका वजन कम नहीं हो रहा था। लेकिन जैसे ही लायन डाइट (Lion diet) को फॉलो किया वजन कम होना शुरू हो गया।
Image credits: courtney luna instagram
Hindi
19 किलो हुआ वजन कम
कर्टनी ने बताया कि लायन डाइट की वजह से उनका वजन 19 किलो कम हो गया। इतना ही नहीं मुंहासे भी साफ हो गए। मेंटल हेल्थ भी इस डाइट की वजह से ठीक हो गया।
Image credits: courtney luna instagram
Hindi
दो बार खाना और एक्सरसाइज
कर्टनी ने कहा कि वो लॉयन डाइट दिन में दो बार खाती है और फिर एक्सरसाइज करती है। जिसकी वजह से असर जल्दी नजर आया।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या होता है लायन डाइट
लायन डाइट एक मीट बेस्ड डाइट है। इसे लाइफस्टाइल ब्लॉगर और पॉडकास्ट होस्ट मिखाइला पीटरसन ने बनाया था।
Image credits: Courtney Luna Instagram
Hindi
लायन डाइट में क्या खा सकते हैं
यह डाइट काफी सख्त होता है। जिसमें जुगाली करने वाले जानवर, नमक, पानी और बटर ही खा सकते हैं। वहीं, कार्निवोर डाइट में आप मांस, मछली और चिकन खा सकते हैं।
Image credits: courtney luna instagram
Hindi
क्या लायन डाइट हेल्दी है
रिसर्च की मानें तो इस डाइट को वजन कम करने के लिए नहीं डिजाइन किया गया है। इसके खाने से शरीर को कम कैलोरी मिलेगी जिससे मेटाबॉलिज्म धीमा हो सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
लायन डाइट पैदा कर सकती है बीमारियां
अगर आप सीमित मात्रा में मीट खाते हैं तो उससे कोई नुकसान नहीं है। लेकिन आप अपनी डाइट इसी पर सीमित रखते हैं तो टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है।