Hindi

Wheatgrass का कर देंगे सेवन शुरू जब जानेंगे इसके 8 फायदे

Hindi

एंटीऑक्सीडेंट गुण

व्हीटग्रास में फ्लेवोनोइड और क्लोरोफिल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने और शरीर में फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

डिटॉक्सिफिकेशन

व्हीटग्रास अक्सर अपनी क्लोरोफिल के कारण डिटॉक्सिफिकेशन से जुड़ा होता है। यह शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देता है और शरीर को हेल्दी रखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

डिटॉक्सिफिकेशन

व्हीटग्रास अक्सर अपनी क्लोरोफिल के कारण डिटॉक्सिफिकेशन से जुड़ा होता है। यह शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल देता है और शरीर को हेल्दी रखता है।

Image credits: pexels
Hindi

इम्युन सिस्टम को करता है मजबूत

ऐसा माना जाता है कि व्हीटग्रास में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

पाचन के हेल्थ को रखता है दुरुस्त

व्हीटग्रास पाचन में सहायता कर सकता है और हेल्दी आंत को बढ़ावा दे सकता है। व्हीटग्रास में फाइबर की मात्रा बेहतर पाचन में अहम रोल निभाता है। पेट को अच्छी तरह से साफ करता है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्लड का रखता है ख्याल

व्हीटग्रास हीमोग्लोबिन के लेबल को बढ़ाता है और ब्लड फ्लो को ठीक करता है। इतना ही नहीं रेड ब्लड सेल के प्रोडक्शन को भी यह बढ़ा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कोलेस्ट्रोल करता है कंट्रोल

व्हीटग्रास कोलेस्ट्रॉल के स्तर पर पॉजिटिव प्रभाव डाल सकता है। यह संभावित रूप से एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वेट मैनेजमेंट

व्हीटग्रास मेटाबॉलिज्म में सुधार करता है और तृप्ति की भावना को बढ़ावा देकर वजन घटाने में सहायता कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन का रखता है ख्याल

व्हीटग्रास स्किन को जवां और चमकदार बनाए रखने का काम भी कर सकता है। सूजनरोधी गुण होने के कारण घाव भरने और त्वचा की ख्याल रखने में अहम भूमिका भी निभाता है।

Image credits: freepik
Hindi

व्हीटग्रास का कैसे करें इस्तेमाल

व्हीटग्रास का जूस बनाकर भी आप पी सकते हैं। या मार्केट से व्हीटग्रास का पाउडर लाकर पानी में मिलाकर पी सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एक दिन में कितना करना चाहिए सेवन

एक्सपर्ट ने उचित परिणाम के लिए नियमित रूप से 20 से 30 एम एल व्हीटग्रास से बने जूस को पीने की सलाह दी है। या दो से तीन चम्मच व्हीटग्रास का पाउडर रोज ले सकते हैं।

Image credits: Getty

क्या होता है फाइब्राइड्स, जिसे राखी सावंत के यूट्रस से निकाला गया

Pregnant Women के लिए जबरदस्त फायदेमंद हैं ये 7 जूस

अगर इन 4 तरीकों से खाते हैं खजूर तो मिलेंगे सेहत को 10 फायदे

Weight Lifting से महिलाओं को 7 बड़े फायदे, तीसरा जानकर चौंक जाएंगे आप