Hindi

काली और सफेद मिर्च में अंतर, पेट से लेकर दिल का ख्याल रखती है ये

Hindi

क्या होती है सफेद मिर्च

सफेद मिर्च छोटी सी ऑफ व्हाइट कलर की मिर्च होती है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट एनर्जी, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

काली मिर्च और सफेद मिर्च में अंतर

काली मिर्च पौधे का सूखा और कच्चा फल है, जिसका रंग हल्का बड़ा भूरा और काला होता है। वहीं, सफेद मिर्च काली मिर्च के पेड़ का पका फल है, जिसे बीज की बाहरी परत हटाकर तैयार करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्वाद में अलग है काली मिर्च और सफेद मिर्च

काली मिर्च में एक तीखा और मजबूत स्वाद होता है, जबकि सफेद मिर्च काली मिर्च की तुलना में थोड़ी कम तीखी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

काली मिर्च और सफेद मिर्च की सुगंध

काली मिर्च में तेज तीखी सुगंध होती है, जबकि सफेद मिर्च की स्मेल कम तीखी होती है और स्वाद लाजवाब होता है।

Image credits: Getty
Hindi

काली मिर्च और सफेद मिर्च का उपयोग

काली मिर्च का उपयोग अधिकतर सलाद, रायता, सूप पुलाव और नॉनवेज में किया जाता है, जबकि सफेद मिर्च का इस्तेमाल व्हाइट सॉस, आलू की डिश में किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

काली और सफेद मिर्च के हेल्थ बेनिफिट्स

काली और सफेद दोनों मिर्च में पिपेरिन पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और लाल मिर्च की तुलना में ज्यादा फायदेमंद होता है।

Image credits: pexels
Hindi

सफेद मिर्च के फायदे

सफेद मिर्च  एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो ब्लड प्रेशर को काम करती है, हार्ट अटैक से बचा सकती है। यह सिरदर्द में भी कारगर होती है, ब्लड शुगर लेवल को भी मेंटेन रखती है।

Image credits: freepik

बच के रहना रे बाबा... ये है पांच Best और 5 Worst फूड कॉम्बिनेशन

Janmashtami: कृष्णा फल खाने से शरीर पर होते हैं ये 10 चमत्कारी फायदे

महिलाओं के लिए अंजीर खाना क्यों है जरूरी, इन 6 फायदों से समझ सकते हैं

मेनोपॉज के बाद SEX लाइफ को स्पाइस अप करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स