बदलते मौसम में बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, हो जाएंगे बीमार
Hindi

बदलते मौसम में बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें, हो जाएंगे बीमार

बासी और जंक फूड से बचें
Hindi

बासी और जंक फूड से बचें

बदलते मौसम में बच्चों को ताजा और हल्का खाना दें। बासी खाने में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे पेट की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज और चिप्स से बचें

Image credits: unsplash
ठंडी चीजों से बचें
Hindi

ठंडी चीजों से बचें

मौसम बदलने पर गले में खराश और जुकाम की समस्या आम है। ऐसे में बच्चों को आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और फ्रिज में रखा ठंडा पानी नहीं देना चाहिए। इससे गला खराब हो सकता है।

Image credits: unsplash
ज्यादा मीठी चीजें न दें
Hindi

ज्यादा मीठी चीजें न दें

बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है, लेकिन टॉफी, चॉकलेट, केक और मिठाइयों जैसी ज्यादा चीनी वाली चीजें उनके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती हैं। इससे सर्दी और एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: unsplash
Hindi

कच्चा या आधा पका खाना न दें

बदलते मौसम में कच्चा या आधा पका खाना जैसे सलाद, कटे फल या आधी पकी सब्जियां खाने से संक्रमण का खतरा रहता है। बच्चों को हमेशा ताजा और अच्छी तरह पका खाना देने का ध्यान रखें।

Image credits: unsplash
Hindi

ज्यादा मसालेदार और तली हुई चीजों से बचें

बच्चों को ज्यादा मसालेदार या तला हुआ खाना नहीं देना चाहिए। ऐसे खाद्य पदार्थ पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकते हैं और गैस, अपच जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

ज्यादा डेयरी उत्पाद न दें

दूध और डेयरी उत्पाद पोषण के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन मौसमी बदलाव के दौरान इनका ज्यादा सेवन बलगम बढ़ा सकता है। इसलिए बच्चों को दूध, पनीर और दही सीमित मात्रा में दें

Image credits: unsplash

स्पेस में कैसा खाना खाते हैं एस्ट्रोनॉट, जानें Sunita Williams की Diet

Measles outbreak: इस पावरफुल कंट्री में तेजी से फैल रहा खसरा, जरूर जानें लक्षण

बढ़ती उम्र में भी बढ़ेगी बालों की चमक, गर्मियों में 5 ऑयल से करें हेयर मसाज

चिलचिलाती धूप में भी शाइन करेंगे बाल, फॉलो करें सिंपल 6 Tips