चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो का राज़ छिपा है आंसुओं में? जानिए कैसे!
Health May 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Istocks
Hindi
टियर ड्रॉप्स यानी आंसू त्वचा को हाइड्रेट करते हैं
आंसू में वाटर, ऑयल और म्यूकस का मिश्रण होता है। जब ये त्वचा पर गिरते हैं, तो स्किन को नेचुरल मॉइश्चर मिलता है, जिससे चेहरा थोड़ा फ्रेश और ग्लोइंग लग सकता है।
Image credits: Istocks
Hindi
रोने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है
इमोशनल रोने के दौरान हृदय की धड़कन तेज होती है, जिससे चेहरे की तरफ ज्यादा ब्लड फ्लो होता है। इस कारण चेहरा थोड़ा गुलाबी और चमकदार लग सकता है।
Image credits: Istocks
Hindi
शरीर से टॉक्सिन निकलते हैं
रोने से शरीर में जमा कुछ केमिकल और स्ट्रेस हार्मोन (जैसे कोर्टिसोल) निकलते हैं। इससे मेंटल रिलीफ के साथ-साथ स्किन पर भी हल्की ताजगी आ जाती है।
Image credits: Istocks
Hindi
आंसू चेहरे की सतह को हल्के से क्लीन करते हैं
आंसू त्वचा पर आने वाली गंदगी और पसीने को थोड़ा धो देते हैं, जिससे त्वचा थोड़ी क्लीन और चमकदार लगती है।
Image credits: Social Media
Hindi
रोने के बाद रिलैक्सेशन मिलता है
रोने के बाद अक्सर इंसान को एक भावनात्मक राहत (Emotional Release) मिलती है। तनाव कम होने से चेहरे की पेशियों में तनाव घटता है, जिससे फेस अधिक सॉफ्ट और ग्लोइंग लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
हल्की सूजन और टाइट स्किन
कभी-कभी रोने के बाद आंखों के आसपास सूजन आती है, जिससे चेहरे की स्किन टाइट महसूस होती है और यह चमक जैसी लग सकती है, भले ही यह टेम्पररी हो।
Image credits: Getty
Hindi
एक्सफोलिएशन
आँसू त्वचा को हल्के से एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे मृत त्वचा कोशिकाएं निकल जाती हैं और त्वचा चमकदार दिखती है।
Image credits: Istocks
Hindi
चेहरे पर थर्मल इफेक्ट (गर्मी) आता है
रोने के दौरान त्वचा पर हल्की गर्मी महसूस होती है, जिससे स्किन पोर्स खुलते हैं और टेम्पररी ब्राइटनेस आ जाती है।