रिंकल फ्री स्किन पाना है आपका सपना? ट्राई करें ये 6 DIY होम रेमेडीज
Health Feb 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ग्रेप सीड ऑयल
ग्रेप सीड ऑयल लेकर रिंकल वाले हिस्सों पर मसाज करें फिर, जितनी देर लगा छोड़ सकती हैं, छोड़ दें। ये स्किन टाइटन करने और इसे हेल्दी शाइन प्रदान करने में मदद करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
पेट्रोलियम जेली
रिंकल्स कम करने के लिए पेट्रोलियम जेली एक ओक्लूसिव एजेंट है। यह नमी को स्किन में ही लॉक कर देता है।
Image credits: social media
Hindi
विटामिन ई
विटामिन ई में स्किन को मॉश्चराइज और हाइड्रेट करने वाले गुणों होते हैं। यह त्वचा पर एटी इंफ्लेमेटरी और फोटोप्रोटेक्टिव इफेक्ट डालने के साथ ही स्किन को रेजुवनेट करता है।
Image credits: social media
Hindi
ऐग व्हाइट
अंडे की सफेदी स्किन को टाइट करती है। फेशियल स्किन को टाइटन करने के साथ ही, फाइन लाइन्स और स्माइल लाइन्स को कम करती है। एग व्हाइट को फेंट कर इसे चेहरे पर ब्रश से लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
एप्पल साइडर विनेगर
1 छोटे चम्मच विनेगर को एक बड़े चम्मच शहद में मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर गर्म पानी से धो लें।
Image credits: social media
Hindi
ऐलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल विटामिन E से भरपूर होता है जो स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है। जेल के एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, झुर्रियों को स्किन से प्रोटेक्टेड रखने में मदद करेंगे।