ग्रेप सीड ऑयल लेकर रिंकल वाले हिस्सों पर मसाज करें फिर, जितनी देर लगा छोड़ सकती हैं, छोड़ दें। ये स्किन टाइटन करने और इसे हेल्दी शाइन प्रदान करने में मदद करेंगे।
रिंकल्स कम करने के लिए पेट्रोलियम जेली एक ओक्लूसिव एजेंट है। यह नमी को स्किन में ही लॉक कर देता है।
विटामिन ई में स्किन को मॉश्चराइज और हाइड्रेट करने वाले गुणों होते हैं। यह त्वचा पर एटी इंफ्लेमेटरी और फोटोप्रोटेक्टिव इफेक्ट डालने के साथ ही स्किन को रेजुवनेट करता है।
अंडे की सफेदी स्किन को टाइट करती है। फेशियल स्किन को टाइटन करने के साथ ही, फाइन लाइन्स और स्माइल लाइन्स को कम करती है। एग व्हाइट को फेंट कर इसे चेहरे पर ब्रश से लगाएं।
1 छोटे चम्मच विनेगर को एक बड़े चम्मच शहद में मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15 से 20 मिनट लगा रहने दें फिर गर्म पानी से धो लें।
ऐलोवेरा जेल विटामिन E से भरपूर होता है जो स्किन हेल्थ को बेहतर बनाता है। जेल के एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, झुर्रियों को स्किन से प्रोटेक्टेड रखने में मदद करेंगे।