आजकल इस तरह के फ्लावर डिजाइन इयररिंग ट्रेंड में चल रहें है। खासकर गर्ल्स के लिए यह बहुत ही सुन्दर और क्यूट ऑप्शन है। ये आपको 1 ग्राम के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन बटरफ्लाई गोल्ड टॉप्स
गर्ल्स पर इस तरह के गोल्ड इयररिंग भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसमें डायमंड जैसे कलरफुल स्टोन से बटरफ्लाई डिजाइन किया गया है जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है।
Image credits: small gold earrings for baby girl
Hindi
यूनिक फ्लोवर शेप गोल्ड टॉप्स
अगर आप अपनी प्यारी बेटी के लिए टॉप्स डिजाइन के इयररिंग लेना चाहती हैं जो हल्का होने के साथ ही क्यूट लगे, तो आप इस तरह के यूनिक फ्लोवर शेप गोल्ड टॉप्स ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ पैटर्न स्टोन गोल्ड इयररिंग्स
कॉलेज गर्ल्स स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह के फैंसी लीफ पैटर्न स्टोन गोल्ड इयररिंग्स चुन सकती हैं। इसे 1 ग्राम में आसानी से बनवाया जा सकता है। साथ ही ये पहनकर ग्लैम लगेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल स्टडेड गोल्ड इयररिंग्स
सोबर और सटल लुक के लिए आप 1 ग्राम में पर्ल स्टडेड गोल्ड इयररिंग्स भी बनवा सकती हैं। इसे कैरी करना भी काफी आसान रहेगा। साथ ही ये आपको रॉयल वाइब देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
रूबी स्टडेड गोल्ड इयररिंग्स
आप चाहें तो इस तरह के ब्रॉड पैटर्न वाले रूबी स्टडेड गोल्ड इयररिंग्स भी 1 ग्राम की रेंज में बनवा सकती हैं। इसमें काफी कम सोना लगेगा और ये खूब स्टाइलिश लगेंगे।