पायल की ये डिजाइन नई होने के साथ साथ बहुत सुंदर भी है, इसमें मोर की खूबसूरत डिजाइन बनी है, जिसमें मीनाकारी और स्टोन का खूबसूरत काम है।
फ्लावर स्टोन में पायल की ये सुंदर डिजाइन पांव की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। ये 3 फ्लावर स्टोन औ सिल्वर बीड्स के साथ आएगी।
लेयर्ड पायल की ये सुंदर पीस दो डिजाइन के साथ आएगी। इसमें एक पट्टी के साथ 3 लेयर्ड डिजाइन आएगी।
चौड़ी पट्टी वाली पायल की ये खूबसूरत डिजाइन सिंपल, सोबर और चौड़ी डिजाइन है। ये पहनने में पांव को सुंदर और शानदार बनाएगी।
बजट अच्छा है और चाहते हैं ट्रेंडी और हैवी डिजाइन की पायल तो आप इस सुंदर हैवी स्टोन वाली चौड़ी पायल को ले सकती हैं।
पतली-पतली लेयर्ड पायल की ये डिजाइन तीन फ्लावर स्टोन वाली ये घुंघरू पायल गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट डिजाइन है।
खुद को दें गिफ्ट, 1ग्रा में मिल रही इतनी प्यारी Gold Ring !
5GM में पाएं तोले भर की शान, शादी के लिए बनवाएं बंगाली मांग टीका
सिंपल ड्रेस संग शाही ज्वेलरी से दिखाएं कमाल, चुनें Samantha से लुक
टो-रिंग्स अब 500रु में खरीदें, प्योर सिल्वर में फैंसी डिजाइंस