जाह्नवी कपूर का हाफ सर्कल ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी फैशन में हैं। बैक का बीच का हिस्सा ओपन रहता है और उपर-नीचे सपोर्ट के लिए हुक लगाया जाता है।
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि बैक पूरी तरह से ओपन रखा गया है। बस सपोर्ट के लिए पीछे एक पतली सी पट्टी को हुक से जोड़ा गया है।
करिश्मा कपूर का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सेक्सी है। राउंड शेप के ब्लाउज डिजाइन में ऊपर हुक लगाया गया है और नीचे भी हुक से टक किया गया है।
इस ब्लाउज डिजाइन को देखकर कह सकते हैं कि जब भी इसे पहनेंगे ये सुपर बोल्ड लुक आपको देगा। पूरी तरह बैकलेस ब्लाउज
आप अपनी साड़ी के अनुसार ब्रॉड शेप ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। शिफॉन की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी अच्छा लगता है।
करीना कपूर का ब्लाउज पूरी तरह ओपन है और नीचे की तरह हुक दिया गया है। आप भी इस तरह का ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं।
नेट की साड़ी के साथ आप सैटिन बैकलेस ब्लाउज का कॉम्बिनेशन अच्छा रहेगा। आप चाहे तो सीक्वेंस साड़ी पर भी इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
कृति सेनन की तरह आप एंबेलिश्ड बैकलेस ब्लाउज लहंगा या भी साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।
स्क्वायर कट में बने ब्लाउज को डोरी के साथ जोड़ा गया है। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।
Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी
साड़ी में मोटा पेट छुपाएं, ट्राय करें स्लिम लुक देने वाली ये 8 साड़ियां
करीना की ननद जैसे पहनें कुर्ता सेट्स, लोग कहेंगे- Wow नवाबी स्टाइल!
अंडे से लेकर चाय की पत्ती से बनाएं ये ऑर्गेनिक खाद