Hindi

Diwali-भाईदूज पर पहनें विद्या बाल की तरह 10 कांजीवरम और बनारसी साड़ी

Hindi

बनारसी कटन सिल्क साड़ी

विद्या बालन बनारसी कटन सिल्क साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। दिवाली पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर लक्ष्मी पूजा कर सकती हैं।

Image credits: shobitam
Hindi

कांजीवरम प्योर सिल्क साड़ी

कांजीवरम साड़ी में हर महिला की पसंद होती है।इसे पहनने के बाद पूरा व्यक्तित्व ही बदल जाता है। आप भी विद्या बालन की तरह कांजीवरम साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल करें।ह

Image credits: shobitam
Hindi

बनारसी साड़ी विथ चुनरी बूटी

मैरुन कलर के बनारसी साड़ी पर सिल्वर बूटी वर्क वाकई काफी जम रहा है। इस पर से विद्या बालन ने ग्रीन बुटी ब्लाउज को पेयर करके एक अलग ही लुक दिया है।

Image credits: shobitam
Hindi

कांजीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ी

विद्या बालन कांजीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ी में अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी को पेयर किया है जो काफी अच्छा लग रहा है।

Image credits: shobitam
Hindi

गढ़वाली सिल्क साड़ी

गढ़वाली सिल्क साड़ी में विद्या बालन पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाना बिल्कुल ना भूलें।

Image credits: shobitam
Hindi

रेड सिल्वर साड़ी

रेड कलर की साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और बूटी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। दिवाली पर आप इस तरह की साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

रेड गोल्डन मिक्स साड़ी

विद्या बालन कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी को पेयर किया है। कांजीवरम साड़ी के साथ आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बजाय गोल्ड ज्वेलरी ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Image credits: shobitam.com
Hindi

ग्रीन कांजीवरम साड़ी

दिवाली पर जब इस तरह की साड़ी पहनकर विद्या की तरह रंगोली बनाएंगी तो यकीन मानिए सब आपको ही देखते रहेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

विद्या की तरह कलेक्शन से सजाएं वार्डरोब

आप भी विद्या बालन की तरह हैवी साड़ी कलेक्शन से आइडिया लेकर इसे सजा सकती हैं। 

Image Credits: Instagram